ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के बक्सर में रेल हादसा, नाॅर्थईस्ट एक्सप्रेस की कई बोगी पटरी से उतरी- 4 की मौत

North East Express Accident: यह हादसा बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ है.

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

North East Express Accident: बिहार के बक्सर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां नाॅर्थईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12506) की कई बोगियां बेपटरी हो गयी. यह हादसा बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ है. हादसे में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है. मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. इसकी पुष्टि बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
North East Express Accident: यह हादसा बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ है.

नाॅर्थईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की कई बोगी पटरी से उतरी

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)

North East Express Accident: यह हादसा बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ है.

नाॅर्थईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की कई बोगी पटरी से उतरी

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं

  • पीएनबीई हेल्पलाइन:-9771449971

  • डीएनआर हेल्पलाइन:-8905697493

  • कॉम सीएनएल:-7759070004

  • एआरए हेल्पलाइन:-8306182542

North East Express Accident: यह हादसा बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ है.

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना रात करीब नौ बजकर 35 मिनट पर बक्सर के पास रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुई.

इस हादसे के बाद रेलवे ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसके अलावा घटना स्थल पर स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं.

(इनपुट- तनवीर आलम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×