एक बार फिर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं. बिहार की तारापुर एवं कुशेश्वर स्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार के लिए लालू मैदान में उतर चुके हैं.
बिहार के तारापुर में लालू यादव ने रैली के दौरान नीतीश कुमार से लेकर बीजेपी पर जमकर बरसे. लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार किसी के नहीं हैं. नीतीश कुमार लोगों को डराने का काम कर रहे हैं. सच बोलने वाले और रोजगार की मांग करने वाले युवाओं को जेल में डाला गया है.
वहीं मोदी सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर करते हु्ए उन्होंने कहा,
'बीजेपी के राज में रेल, जहाज सबकुछ बिक गया मोदी ने कहा था कि सबको 15 लाख रुपये देंगे, सबने खाता खुलवा लिया था.'
लालू यादव ने कहा कि उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों के आगे कभी हार नहीं माननी, बीजेपी से कभी समझौता नहीं किया.
बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा, "नीतीश कुमार बेईमानी से मुख्यमंत्री बन गया. तेजस्वी यादव ने बीते विधानसभा चुनाव में ही मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल कर ली थी. लेकिन नीतीश कुमार ने खेल कर दिया. मैं जेल में था, बाहर रहता तो उनकी हिम्मत नहीं थी. यह लड़ाई सरकार और आम आदमी के बीच सरकार जिस तरह से काम कर रही है. उसे हर हाल में जाना होगा."
लालू यादव ने नीतीश कुमार के गोली मारने वाले बयान पर कहा,
हमने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार का विसर्जन हो रहा है, नीतीश बोलते हैं कि हमें गोली मार दे. हम क्यों तुम्हें गोली मारेंगे तुम खुद मर जाओगे.
बता दें कि अभी एक दिन पहले ही लालू यादव ने अपने छोटे पुत्र तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा था, ‘‘वैसे तो तेजस्वी यादव सभी जगह घूम ही रहे हैं. उखाड़ के वे ही फेंक चुके हैं, उनको. बाकी जो बचा है उसका हम विसर्जन कर देंगे. हमारी पार्टी भारी मतों से जीतेगी.''
जिसके जवाब में नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा, ‘मुझे गोली मरवा दें, सबसे अच्छा यही होगा. बाकी वे कुछ नहीं कर सकते.'
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव करीब 6 साल बाद बिहार में जनता के बीच नजर आ रहे हैं. बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज RJD सुप्रीमो लालू यादव प्रचार कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)