ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहारः फार्मेसी-नर्सिंग छात्रों को मिलेगी पेड इंटर्नशिप- कैबिनेट के बड़े फैसले

बिहार सरकार ने विधायकों को दी जाने वाली फ्री बिजली के यूनिट भी बढ़ाए हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही बिहार कैबिनेट की ठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. राज्य सरकार ने कई विभागों में कई पदों का सृजन किया है. स्वास्थ्य विभाग के बाद अब सरकार ने राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 7595 पदों पर नियुक्ति का फैसला किया है. इसके अलावा बिहार में विधायक और विधान पार्षद को 2000 यूनिट बिजली फ्री देने की भी घोषणा की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई पदों पर होगी नियुक्ति

कैबिनेट की बैठक में कई पदों पर नियुक्ति की करने का फैसला लिया गया है.राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 7595 पदों के अलावा मंडल कारा अरवल और उपकारा पालीगंज में विभिन्न कोटि के 200 व वक्फ न्यायाधिकरण में चालक के एक पद पर भी नियुक्ति होगी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई.

इसके अलावा विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अफसर के पद पर 259, अमीन के 6300, सर्वेक्षण लिपिक के 518 और सर्वेक्षण कानूनगो के 518 पद का सृजन किया गया है. ये सभी पद संविदा आधारित होंगे. इसके साथ ही कला संस्कृति विभाग में विभिन्न कोटि के 27 पद सृजन की भी स्वीकृति दी गई है.

नीतीश सरकार ने फार्मेसी और नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी दुर्गा पूजा और दीपावली का तोहफा दिया है. मेडिकल छात्रों के तर्ज पर फार्मेसी और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप दिया जाएगा. इन छात्रों को 1500 रुपया छात्रवृति के तौर पर दिये जाएंगे. आज हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगायी गयी है.

0

मंत्रिमंडल ने राज्य के लिए जलाशय मात्स्यिकी नीति 2022 को स्वीकृति दी है. मात्स्यिकी नीति बनने के बाद 26 हजार हेक्टेयर में फैले 37 जलशयो में मछली पालन हो सकेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×