ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश की चुनौती-BJP में दम है तो UP-बिहार में दोबारा करा लें चुनाव

मुख्यमंत्री ने कहा- किसानों को नहीं मिल रही फसल की उचित कीमत, इसीलिए आंदोलन को हो रहे हैं मजबूर

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लंबे वक्त के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में चल रहे किसान आंदोलनों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार ने किसानों के लिए राष्ट्रीय नीति नहीं बनाने को लेकर मोदी सरकार की जमकर खिंचाई की. इतना ही नहीं नीतीश ने बीजेपी को यूपी-बिहार में चुनाव कराने की चुनौती दी है.

राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने किसानों से तमाम वादे किए थे. लेकिन अब वह वादों को पूरा नहीं कर रहे हैं. नीतीश ने कहा कि बीजेपी नेता कह रहे हैं कि बिहार में चुनाव हो जाए तो सरकार बदल जाएगी. इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं बिहार में कल ही चुनाव कराने को तैयार हूं लेकिन यूपी में भी चुनाव कराइए. यूपी और बिहार के बीजेपी-एनडीए के सांसद-विधायक इस्तीफा दें. अगर हिम्मत है तो ऐसा करें, बिहार में कल ही चुनाव करा दूंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों को नहीं मिल रही फसल की उचित कीमत

नीतीश ने राष्ट्रीय स्तर पर किसान नीति न बनाने के लिए भी मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो किसानों के लिए उत्पादन मूल्य का निर्धारण होना चाहिए.

2014 के चुनाव में मोदीजी बीजेपी के पीएम उम्मीदवार थे. उन्होंने किसानों को लेकर कई वादे किए थे. ये वादे बीजेपी के घोषणापत्र में भी शामिल किये गये थे. लेकिन आज किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत नहीं मिल रही है.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

नीतीश ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हुए किसान आंदोलनों का जिक्र करते हुए कहा कि समस्या खड़ी होने पर कर्ज माफ कर देने से राहत तो मिल जाएगी लेकिन कृषि संकट दूर नहीं होगा.

0

आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं किसान

नीतीश ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन आज भी किसान की आमदनी ग्रुप डी के कर्मचारी से भी कम है.

किसान संकट का इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा कि मराठा, जाट, पाटीदार जैसे समूह जो कभी कृषि क्षेत्र में काफी सशक्त थे, आज इतने पिछड़ गए कि आरक्षण की मांग के लिए मजबूर हो गए हैं. विभिन्न राज्यों में लोग आज आरक्षण की मांग कर रहे हैं. यह वाकई में किसान संकट है.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नीति बनानी पड़ेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×