ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q पटनाः सुशील मोदी को जीत की उम्मीद, गठबंधन पर कांग्रेस का बयान

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तेजप्रताप फिर बोले तेजस्वी अर्जुन और मैं कृष्ण

आरजेडी के पटना स्थित प्रदेश मुख्यालय पर लगातार दूसरे दिन जनता दरबार लगाने के बाद लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप ने कहा कि उन्हें छोटे भाई तेजस्वी यादव के जनता दरबार में आने से बेहद खुशी होगी. सोमवार को उन्होंने कहा था कि यदि पार्टी की कमान उन्हें सौंपी गई तो वह पीछे नहीं हटेंगे. लेकिन उनके पार्टी की कमान संभालने की संभावना को लेकर अन्य नेताओं में खलबली संबंधी सवालों के जवाब नहीं दिए.

उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ आरएसएस जैसी सोच वाले लोग हैं लेकिन मुझसे व्यक्तिगत तौर पर मिलने के बाद उनके विचार भी बदलेंगे. चुनाव आ रहे हैं और कई लोग बेकार में टिकट की चिंता करते हुए बोलने लगते हैं. उन्होंने कहा, मैंने सार्वजनिक तौर पर महाभारत का प्रसंग भी दिया था, मैंने बार-बार कहा है कि तेजस्वी अर्जुन हैं और मैं कृष्ण की भूमिका निभाऊंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशील मोदी ने कहा, 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी

भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हाल में हुए तीन राज्यों के चुनाव परिणाम का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार में एनडीए 2009 और 2014 से भी ज्यादा सीटें जीतने वाला है. उन्होंने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा, आज की स्थिति में एनडीए को बिहार की 35 सीटों पर बढ़त है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के अधूरे कार्यों को ही आगे बढ़ा रहे हैं. नेहरू और इंदिरा के बाद वाजपेयी जी पहले राजनेता थे जिसे जनता ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुना, उसके बाद नरेंद्र मोदी जनता द्वारा चुने गये दूसरे प्रधानमंत्री हैं.

0

कांग्रेस बोली, बिहार में वोट शेयरिंग पर सब ठीक है

कांग्रेस ने एक बार फिर साफ किया है कि बिहार में सीट शेयरिंग कोई भी मुद्दा नहीं है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार महगठबंधन में सीट शेयरिंग पर फैसला 14 जनवरी को हो जाएगा. बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा होने के बाद अब कांग्रेस के साथ जुड़े महागठबंधन पर सबकी निगाहें हैं. साथ ही एनडीए लगातार इसे निशाने पर ले रहा है. आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने के बाद एनडीए नेताओं ने चुटकी लेनी शुरू कर दी है. नेताओं का कहना है कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के छात्र ने किया कोटा में सुसाइड

कोचिंग के लिए मशहूर कोटा में सुसाइड का सिलसिला थम नहीं रहा है. यहां एक और छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है. यह छात्र बिहार का बताया जा रहा है. जो यहां आईआईटी की तैयारी कर रहा था. छात्र ने हॉस्टल में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पिछले चार दिन में कोटा में सुसाइड का यह तीसरा केस है. पुलिस का कहना है कि जितेश नाम का यह युवक महावीर नगर के एक हॉस्टल में रहता था. जब वह सुबह कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने कमरे पर पहुंचकर उसे देखा. खिड़की से देखने पर उसे लटकता हुआ पाया गया. पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में ले लिया गया. मामले की जांच चल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×