ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: गया में 8वीं के छात्र की मौत, स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप

फिलहाल पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामले को दर्ज कर लिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के गया में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. छात्र की मौत को लेकर परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया है. परिवार वालों का आरोप है कि स्कूल के शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. परिवार ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

ये मामला गया के रसलपुर इलाके के नजदीक जीडी गोयनका स्कूल का है. स्कूल में आठवीं क्लास में पढ़ने वाले कृष्ण प्रकाश के परिजनों के मुताबिक स्कूल से लौटने के दौरान अचानक 4 छात्रों को बुलाया गया, जहां सभी छात्रों की बेरहमी से पिटाई की गई. कृष्ण प्रकाश का छोटा भाई भी इसी स्कूल में पढ़ता है.

परिवारवालों ने बताया कि सुबह अपने भाई स्वर्ण प्रकाश के साथ वह सही सलामत स्कूल गया था. दोपहर तीन बजे उन्हें स्कूल से फोन आया कि वह बस में चढ़ने के दौरान वह बेहोश हो गया है. उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. जब कृष्ण प्रकाश के पिता जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया.

मृतक छात्र के पिता ने कहा कि उनके छोटे पुत्र स्वर्ण प्रकाश ने बताया कि भैया बस में चढ़ गया था तभी उसे नीचे बुलाया गया. जब कृष्ण कुछ देर बाद आया तो उसका चेहरा लाल दिख रहा था. बस में दो-तीन कदम चलने के साथ ही वह बेहोश हो गया. मृतक छात्र के पिता ने आशंका जतायी है कि बच्चे को जरूर किसी प्रताड़ित किया गया होगा.

फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ईधर 14 वर्षीय आठवीं कक्षा का छात्र कृष की मौत के बाद परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. गया-शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बाटा मोड़ के पास रहने वाले प्रकाश चंद्र के घर में मातम पसरा है.

मृत छात्र कृष्ण प्रकाश के पिता प्रकाश यादव ने बताया कि उनका 14 वर्षीय पुत्र कृष्ण प्रकाश पूरी तरह स्वस्थ था. उसे किसी प्रकार की कोई भी बीमारी नहीं थी.

बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू व कोतवाली थाना अध्यक्ष केके अकेला जेपी अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर सहित उनके परिजनों से बात की. इस दौरान पिता के आग्रह पर उसके बेटे को पोस्टमार्टम करा कर मौत के सही कारण पता लगाया जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोतवाली थाना अध्यक्ष के द्वारा भिजवाया गया.

(इनपुट- महीप राज)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×