बिहार में एक डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के खिलाफ कथित रेप का मामला दर्ज हुआ है. गया पुलिस ने DSP की पत्नी की शिकायत पर अफसर के खिलाफ एक चार साल पुराने मामले में केस दर्ज किया है. मामला एक नाबालिग के साथ कथित रेप का है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, आरोपी DSP कमलकांत प्रसाद पटना में सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल में पोस्टड है. DSP के खिलाफ IPC की रेप की धाराओं, POSCO कानून और SC/ST कानून के तहत केस दर्ज हुआ है.
27 मई को महिला पुलिस स्टेशन में DSP के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. स्टेशन इंचार्ज रवि रंजना ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "हमने DSP प्रसाद के खिलाफ CID (कमजोर वर्गों) के निर्देश पर रेप केस दर्ज किया है. पीड़ित और उसके भाई का बयान रिकॉर्ड किया गया है."
अगली कार्रवाई पर रंजना ने कहा कि CID में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ही काम करेंगे. CID इस केस की मॉनिटरिंग कर रही है.
क्या है केस?
FIR के मुताबिक, 2017 में गया पुलिस हेडक्वार्टर में पोस्टड प्रसाद ने कथित तौर पर एक 14 साल की नाबालिग का रेप किया था. घटना उस समय हुई जब वो लड़की को पटना में अपने घर काम के लिए ले जा रहे थे.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, लड़की ने पटना पहुंचकर आपबीती DSP की पत्नी आनंद तनुजा को बताई, जिन्होंने शिकायत दर्ज कराई.
ये मामला 2019 में CID (कमजोर वर्गों) को दिया गया.
पत्नी ने क्या कहा?
DSP प्रसाद के खिलाफ FIR दर्ज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए तनुजा ने कहा, "लड़की ने जब मुझे बात बताई तो मैंने अपने पति के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया. वो पहले भी नाबालिग का उत्पीड़न कर चुके हैं."
तनुजा ने कहा कि जब भी उन्होंने आवाज उठाने की कोशिश की है, उनके पति और ससुराल वालों ने चुप करा दिया है. तनुजा कुछ समय पहले DSP प्रसाद से अलग हो चुकी हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर कहती है कि लड़की 18 साल की हो चुकी है और अब शादीशुदा है. उसके भाई ने कहा, "DSP ने मेरी बहन के साथ जो किया, उसकी सजा मिलनी चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)