ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार की इस स्टार्टअप पॉलिसी से बदलेगी ट्रांसजेंडरों की जिंदगी

इस अनोखे स्टार्टअप प्लान को बिहार सरकार से मिली मंजूरी

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाथ में ढोल लेकर अपने समुदाय के लोगों के साथ घर-घर जाकर बधाइयां देना समाज ने उनकी मजबूरी बना दी है. उसी समाज के बीच वो अपनी पहचान बनाना चाहती हैं. लेकिन इन ट्रांसजेंडर्स के लिए नाचना-गाना अब उनकी मजबूरी नहीं, बल्कि सम्मान पाने, आत्मविश्वास हासिल करने और आत्मनिर्भर बनने का जरिया होगा.

इस मकसद को पूरा करने में मदद कर रही है नीतीश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना स्टार्टअप नीति, 2017.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम बात कर रहे हैं बिहार की. बिहार अब उन चुनिंदा राज्यों में शामिल हो गया है, जहां स्टार्टअप नीति लागू है. राज्य सरकार ने नए आइडिया को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप नीति, 2017 लागू किया है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इन स्टार्टअप के बीच एक ऐसा भी है, जिसे ट्रांसजेंडर्स के एक ग्रुप ने तैयार किया है. इस स्टार्टअप वेंचर का नाम होगा nachbaja.com (नाचबाजा डाॅट काॅम) , जिसके तहत ये ग्रुप एक मोबाइल ऐप लेकर आ रहा है.

5 साल से अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे ट्रांसजेंडर समुदाय की रेशमा के इस स्टार्टअप आइडिया को बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है. किन्नर गुरु रेशमा प्रसाद 'दोस्ताना सफर' नाम का एक एनजीओ भी चलाती हैं.

स्टार्टअप के तहत तैयार किए गए ऐप की मदद से लोग बच्चों के जन्म, शादी-विवाह जैसे मौकों पर किन्नरों को घर बुला सकते हैं.

0

मेरिट के आधार पर चुना गया आइडिया

दरअसल, बिहार सरकार के पास स्टार्टअप के लिए 2186 एप्लीकेशन आए थे. इनमें से 200 एप्लीकेशन पर काम करने के लिए आईआईटी पटना, एनआईटी, निफ्ट, राजेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर, बीआईटी, सीपेट, चंद्रगुप्त इंंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, चेंबर आॅफ काॅमर्स जैसे 10 संस्थानों को इन्क्यूबेटर के रूप में शामिल किया गया. 50 लाख से ज्यादा की फाइनेंशियल मदद सरकार की ओर से दी गई.

  • इन इन्क्यूबेटर में चुने गए आइडिया पर 6 महीने काम किया गया.
  • सक्सेसफुल इन्क्यूबेशन के बाद 33 आइडिया को चुनकर स्टेट इंवेस्टमेंट एडवाइजरी काउंसिल के पास भेजा गया.
  • काउंसिल ने 16 स्टार्टअप आइडिया पर मुहर लगाई, जिन्हें 10 लाख का ग्रांट सरकार देगी.
  • ये इंटरेस्ट फ्री फंड 10 साल बाद रिफंडेबल होगा.
  • स्टार्टअप के लिए सरकार ने 500 करोड़ का वेंचर फंड स्थापित किया है.
स्टेट इंवेस्टमेंट एडवाइजरी काउंसिल में शामिल रवि श्रीवास्तव (इंवेस्टमेंट कमिश्नर, बिहार), अजय चौधरी (चेयरमैन, फाउंडर एचसीएल), प्रमथ सिन्हा (फाउंडिंग डीन, आईएसबी हैदराबाद), डाॅ. सौरभ श्रीवास्तव (चेयरमैन, सीए इंडिया), उदय शंकर (सीइओ, स्टार टीवी इंडिया) ने इन स्टार्टअप पर मुहर लगाई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनी गई स्टार्टअप कंपनियां-

इस अनोखे स्टार्टअप प्लान को बिहार सरकार से मिली मंजूरी

इस पूरी प्रक्रिया के बाद 6 और एप्लीकेशन डिपार्टमेंट आॅफ इंडस्ट्री की ओर से चुने गए. इनमें से एक nachbaja.com (नाचबाजा डाॅट काॅम) भी है. इन 6 स्टार्टअप को इसलिए शामिल किया गया, क्योंकि ये भी राज्य में रोजगार पैदा करने की दिशा में अच्छा काम करने की क्षमता रखते हैं. सरकार ने इसी आधार पर इस स्टार्टअप को अपनी पहल में शामिल किया.

देश में पहली बार बिहार सरकार ने 21 स्टार्टअप को बतौर सहायता सीड फंड मुहैया कराई है. इसके लिए 1.97 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. जिन 16 स्टार्टअप को 10 लाख सीड फंड के लिए चुना गया जिसमें नाचबाजा डाॅट काॅम का नाम भी है.

नाचबाजा डाॅट काॅम का चुना जाना इसलिए भी खास है, क्योंकि ये रोजगार देने के साथ-साथ इस सुमदाय के विकास में भी एक अहम भूमिका निभाएगा.

बिहार सरकार की इस अनूठी पहल से राज्य के विकास के साथ-साथ ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर देशभर में अच्छा मैसेज जाएगा. सामाजिक संदेश देने के मामले में बिहार ने कई बार देश को नई राह दिखाई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×