बिहार के जहानाबाद जिले में मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान दो संप्रदायों के बीच झड़प हो गई. इस घटना के बाद से पूरे जिले में तनाव का माहौल बना हुआ है. प्रशासन ने तनाव की स्थिति को देखते हुए धारा-144 लागू कर दी है और मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जित करने जा रहे लोग उस समय उग्र हो गए, जब उन्होंने देखा कि मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके बाद स्थिति गंभीर होती चली गई.
इसी दौरान किसी ने मस्जिद में पत्थर फेंक दिया, फिर दूसरे समुदाय के लोगों ने भी जवाबी हमला किया. दोनों समुदायों के बीच तब तक झड़प होती रही, जब तक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को कंट्रोल नहीं किया.
इस घटना पर शहर के जिला मजिस्ट्रेट बालमुरुगन डी ने द क्विंट से बात की. उन्होंने कहा, “कुछ अराजक तत्वों ने जुलूस के दौरान पथराव किया, लेकिन अब स्थिति कंट्रोल में है. जुलूस निकालने वाले ग्रुप ने भी अपना विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया है और आगे बढ़ गए हैं. ”
जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष ने द क्विंट से कहा, "राज्य के पुलिस बल के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को भी जिले के हर मोड़ पर तैनात किया गया है."
‘धारा-144 लागू, इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड’
कार्यकर्ताओं और वकीलों के एक ग्रुप 'यूनाइटेड अगेंस्ट हेट' से शाकिब फराह ने कहा कि मां दुर्गा की मूर्ति को कैसे नुकसान पहुंचा, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. ये झड़प जहानाबाद जिले में कच्छी मस्जिद के पास हुई. वहां धारा 144 लगा दी गई है. इंटरनेट सेवाओं को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
झड़प के दौरान मस्जिद के आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया. कुछ दुकानों में कथित तौर पर आग भी लगा दी गई. शाकिब फराह ने कहा कि प्रशासन ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी है.
'कुछ पुलिसकर्मी, कई लोग घायल'
स्थानीय लोगों ने द क्विंट को बताया, "स्थिति तब गंभीर हो गई जब जुलूस निकाल रहे लोगों ने मुसलमानों पर मूर्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. मस्जिद के गेट पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए गए. इसके बाद इलाके के मुसलमानों ने पलटवार किया और दोनों ओर से पथराव हुआ."
लोगों ने कहा, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को गंभीर होने से रोकने की कोशिश की. लेकिन उस कोशिश में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. दोनों समुदायों के कई लोगों को भी चोटें आईं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)