8 नवंबर को RJD की रैली
बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नोटबंदी के खिलाफ इसे लागू किए जाने के दिन यानी 8 नवंबर को पूरे राज्य में रैली करेगी. RJD लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि नोटबंदी की 'विफलता' के खिलाफ उनकी पार्टी आगामी आठ नवंबर को राज्य स्तर पर रैली का आयोजन करेगी.
उन्होंने कहा कि वो बीजेपी और एनडीए गठबंधन से आठ नवम्बर को पूछेंगे कि 500 और 1000 रुपये के नोट को जानबूझकर बंद किए जाने से आम जनता को क्या फायदा पहुंचा.
लालू ने आरोप लगाया कि नोटबंदी ने छोटे कारोबारियों को भारी नुकसान पहुंचाया. लाखों लोगों को बैंक के बाहर पुराने नोट बदलने के लिए घंटों घंटे रहने को मजबूर होना पड़ा. इस फैसले के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है.
नीतीश के खिलाफ याचिका, SC ने मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से उस याचिका पर जवाब मांगा है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्य विधान परिषद की सदस्यता इस आधार पर रद्द करने की मांग की गई है कि उन्होंने अपने खिलाफ लंबित एक आपराधिक मामले से जुड़ी जानकारी कथित तौर पर छिपाई. कोर्ट ने चुनाव आयोग से चार हफ्तों के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा.
बता दें कि ये जनहित याचिका अधिवक्ता एमएल शर्मा ने दाखिल की है. इससे पहले कोर्ट ने शर्मा से संशोधित याचिका की एक कॉपी चुनाव आयोग को देने को कहा था.
याचिका में आरोप लगाया गया है कि JDU नेता के खिलाफ एक आपराधिक मामला चल रहा है जिसमें उन पर कांग्रेस के स्थानीय नेता सीताराम सिंह की हत्या और चार दूसरे को घायल करने का आरोप है. मामला साल 1991 में लोकसभा उप चुनाव का है.
बिहार फाउंडेशन के चैप्टर शुरु किए जाने के निर्देश
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने निर्देश दिया है कि मॉरीशस, फिजी, गुयाना जैसे उन देशों में भी बिहार फाउंडेशन के चैप्टर शुरू किये जाए जहां बिहार से जाकर बसे लोगों की संख्या ज्यादा है. इससे वे बिहार की गतिविधियों से रूबरू हो सकेंगे.
बिहार फाउंडेशन की बैठक के दौरान सुशील ने देश के कई शहरों जैसे बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, नागपुर, वाराणसी शहरों में बिहार फाउंडेशन चैप्टर अगले साल जून महीने तक कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया जिनमें बिहार के अप्रवासी लोग भाग ले सकेंगे.
बैठक में बताया गया कि न्यूजीलैंड, सिंगापुर और हांगकांग सहित 12 देशों में बिहार फाउंडेशन के चैप्टर काम कर रहे हैं. बैठक के दौरान बताया कि बिहार फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन पत्रिका ई-मैगजीन एवं ई-न्यूजलेटर पब्लिश की जा रही जिन्हें फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया के जरिए चार लाख से अधिक लोग देख रहे हैं.
ST सूची में लोहारों को शामिल करने पर रूख बताए सरकार: CIC
केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय (CMO) को ये बताने का निर्देश दिया है कि क्या ये लोहार समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल करने का इरादा रखता है. यह मामला एक आरटीआई आवेदक से जुड़ा हुआ है जिन्होंने राज्य की एसटी सूची में लोहार समुदाय को शामिल करने के बिहार सरकार के प्रस्ताव के बारे में ब्योरा जानने के लिए अनुसूचित जनजाति मामलों के मंत्रालय का रूख किया था.
मंत्रालय ने बताया कि प्रस्ताव अभी लंबित है, जिसके बाद आवेदक ने सीआईसी का रुख किया था. बता दें कि बिहार सरकार ने 23 अगस्त 2016 को यह अधिसूचना जारी की कि लोहार समुदाय को एसटी का प्रमाणपत्र दिया जाएगा. सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलु ने अपने आदेश में जिक्र किया कि सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2006 में कहा था कि केंद्र अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की सूची को बढ़ा- घटा नहीं सकता.
बिहार से गोद ली गई बच्ची की अमेरिका में मौत
बिहार के नालंदा से गोद ली गई बच्ची की अमेरिका में मौत की खबर है. बच्ची को अमेरिकी दंपति ने पिछले साल गोद लिया था. बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता ने उसे दूध पूरा नहीं पीने के कारण सजा के तौर पर उसे कथित रूप से घर से बाहर निकाल दिया था.उसे घर से बाहर निकाले जाने के बाद अंतिम बार 7 अक्टूबर को देखा गया था.
बाद में पुलिस ने घोषणा की कि उन्हें एक सड़क के नीचे एक सुरंग से एक बच्चे का शव मिला है. पुलिस ने आंशका जताई है कि ये शव उसी बच्ची का है.पुलिस ने इस मामले में बच्ची को गोद लेने वाले शख्स को गिरफ्तार किया था, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)