ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: कॉन्ट्रैक्ट भर्तियों में आरक्षण लागू, 27 IAS का तबादला

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें फटाफट.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिह‌ार में अब कॉन्ट्रैक्ट भर्तियों में भी आरक्षण लागू, नीतीश सरकार का फैसला

बिहार सरकार ने ठेके पर आउटसोर्सिंग से होने वाली भर्तियों में भी आरक्षण लागू करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ये अहम फैसला लिया गया. कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि रोस्टर के अनुसार आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण लागू होगा.

मतलब अब अब संविदा पर डॉक्‍टर, शिक्षक, ऑपरेटर, ड्राइवर, हाऊस कीपिंग या फिर चतुर्थवर्ग के कर्मचारियों को नियुक्‍त करने सहित सारी भर्तियां आरक्षण के नए नियमों से की जाएगी.

पढ़िए पूरी खबर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शत्रुघ्न का निशाना, कहा- गुजरात चुनाव बीजेपी के लिए एक चुनौती

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी सरकार पर ताना कसा है. उन्होंने बुधवार को कहा कि लोगों में जीएसटी और नोटबंदी को लेकर गुस्सा है और ये बात साफ है कि गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए महज चुनाव नहीं बल्कि एक चुनौती है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी कहा कि वो अपनी पार्टी को चुनौती नहीं दे रहे बल्कि बीजेपी के और राष्ट्रीय हित में उसे आईना दिखा रहे हैं.

जीएसटी, नोटबंदी, बेरोजगारी को लेकर लोगों के गुस्से को देखते हुए मैं ये नहीं कहना चाहता कि पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, लेकिन निश्चित तौर पर ये चुनाव एक विशेष चुनौती होने जा रही है.
शत्रुघ्न सिन्हा
0

27 आईएएस समेत 55 अधिकारियों का तबादला

राज्य सरकार ने बुधवार को बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा और बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया. 27 आईएएस और 28 अधिकारी बदले गए हैं. अधिकतर आईएएस अफसर जो बतौर अनुमंडल पदाधिकारी तैनात थे, उन्हें डीडीसी बनाया गया है. इनमें 16 को एसडीओ से उपविकास आयुक्त में प्रमोशन देकर नई तैनाती दी गई है. भागलपुर और नालंदा के नगर आयुक्त भी बदले गए हैं. लंबे समय बाद इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

पूरी खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार पुलिस का कबूलनामा- शराब कारोबारियों से मिले हैं उसके अधिकारी

बिहार में शराबबंदी के बीच चूहों के साथ पुलिस की भी चांदी है. ये बात खुद पुलिस ही कह रही है. पुलिस मानती है कि उसके भ्रष्‍ट तत्वों की शराब के अवैध कारोबारियों से मिलीभगत रही है. पटना पुलिस ने आपने पांच थानेदारों की शराब कारोबर से जुड़ाव की जांच शुरू कर दी है. पटना के आइजी नैयर हसनैन खान ने उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया है.

हाल ही में रोहतास में जहरीली शराब कांड में चार लोगों की मौत के बाद पूरे राज्‍य में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हुई है.

पूरी खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST को और सरल बनाएगी बिहार सरकार, सुशील मोदी ने करोबारियों से मांगे सुझाव

जीएसटी नेटवर्क में आ रही दिक्कतों को जानने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने व्यापारिक और उद्यमी संगठनों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में कम्पोजिट स्कीम में शामिल व्यापारियों के टर्न ओवर की सीमा को डेढ़ करोड़ तक किया जा सकता है.

सुशील मोदी ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से इस पर सहमति बनी है. निबंधन में संशोधन के लिए कोर और नॉन कोर सेक्टर में सुविधा शुरू कर दी गई है. इस मौके पर उन्होंने प्रतिनिधियों के सुझावों को भी सुना.

पूरी खबर पढ़ें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×