ADVERTISEMENT
मेंबर्स के लिए

फागू चौहान पर 'एक्शन' का बिहार की यूनिवर्सिटियों में करप्शन और सियासी कनेक्शन?

Phagu Chauhan: बिहार में बीजेपी को ऐसे राज्यपाल की जरूरत थी जो महागठबंधन सरकार को कठघरे में खड़ा कर पाए.

Updated
भारत
3 min read
फागू चौहान पर 'एक्शन' का बिहार की यूनिवर्सिटियों में करप्शन और सियासी कनेक्शन?
i

केंद्र सरकार ने रविवार को 13 राज्यों के राज्यपाल बदल दिए. इसमें फागू चौहान का भी नाम शामिल है. वो अभी तक बिहार (Bihar) के राज्यपाल थे और उनका ट्रांसफर मेघालय कर दिया गया. चौहान की जगह अब तक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार का नया गवर्नर बनाया गया है.

राजनीतिक जानकारों की मानें तो राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को हिमाचल से बिहार भेजकर उनका प्रमोशन किया गया है तो वहीं, फागू चौहान को मेघालय जैसे छोटे प्रदेश की जिम्मेदारी तक देकर डिमोट किया गया है. अब सवाल है कि इसके पीछे की वजह क्या है?

ADVERTISEMENT

फागू चौहान को क्यों बनाया गया था बिहार का राज्यपाल?

फागू चौहान को 29 जुलाई, 2019 को बिहार का राज्यपाल बनाया गया था. वो 2.7 साल तक बिहार के गवर्नर रहे. राज्यपाल बनने से पहले तक वो उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी सीट से लगातार छह बार विधायक रहे. उनकी पहचान पूर्वी यूपी में बीजेपी के पिछड़े वर्ग के बड़े नेता के तौर पर होती थी. बिहार का जब उनको राज्यपाल बनाया गया था तो उस वक्त प्रदेश में NDA की सरकार थी.

बीजेपी फागू चौहान को गवर्नर बनाकर बिहार में पिछड़ों को अपने साथ जोड़ना चाहती थी. क्योंकि एक साल बाद राज्य विधानसभा के चुनाव होने थे, ऐसे में पार्टी ने बिहार में जातीय समीकरण को देखते हुए चौहान को वहां भेजा था. दूसरा फागू चौहान की बेदाग छवि भी अहम थी.

फागू चौहान क्यों भेजे गए मेघालय?

फागू चौहान को जिस मकसद से बिहार भेजा गया था, वो उसको पूरा नहीं कर पा रहे थे और उल्टा विवादों में घिर गए थे. वरिष्ठ पत्रकार पुष्यमित्र बताते हैं कि फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल इसलिए बनाया था ताकि वो अति पिछड़ी जातियों को बीजेपी के लिए लामबंद कर पाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनके कार्यकाल में बहुत सारी यूनिवर्सिटी (मगध, दरंभगा,भागलपुर और मुजफ्फरपुर) में गड़बड़ी हुई. उन्होंने कई यूनिवर्सिटी में अपने पसंद के लोगों को VC बनाया, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और वो जेल गए.

ADVERTISEMENT
पुष्यमित्र कहते हैं कि मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति ने तो राजभवन पर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया. ऐसे राजभवन पर सवाल उठने लगे. उच्च शिक्षा व्यवस्था में हो रही गड़बड़ी से बीजेपी परेशान थी. बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता भी ऐसा मानते हैं. सुशील मोदी बार-बार विश्वविद्यालय में हो रही गड़बड़ी को लेकर सवाल उठा रहे थे.

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को क्यों बनाया गया बिहार का राज्यपाल?

पुष्यमित्र कहते हैं कि बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद से बीजेपी को ऐसे राज्यपाल की जरूरत थी जो सरकार को कठघरे में खड़ा कर पाए, पर फागू चौहान ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि खुद उन पर सवाल उठ रहे थे.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कद काफी मजबूत है और बीजेपी उनको चारों तरफ से घेरना चाहती है. पार्टी जानती थी कि ये तभी संभव है जब एक निर्विवाद व्यक्ति को राज्यपाल बनाया जाए, जिसमें राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर फिट बैठते हैं.

दूसरा, नए राज्यपाल गोवा से आते हैं और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े महाराष्ट्र से हैं. ऐसे में दोनों का तालमेल अच्छा रहेगा. इसके अलावा राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का राजनीतिक ट्रैक रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है. गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के निधन के बाद आर्लेकर सीएम बनने की रेस में भी थे. इसके अलावा राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर RSS के करीबी माने जाते हैं.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मसले पर पटना यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस विभाग के प्रोफेसर राकेश रंजन का मानना है कि बिहार में राज्यपाल बदलने से बहुत प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में कास्ट पॉलिटिक्स हावी है लेकिन बीजेपी के पास सभी जातीय के नेता हैं और उनकी जमीन पर पकड़ है. नीतीश कुमार से अलग होने के बाद बिहार में बीजेपी मजबूत ही हुई है और अब उसके पास खुला मैदान है, जहां वो मजबूती से बैटिंग कर सकती है. उन्होंने कहा कि जेडीयू से जो भी वोट छटकेगा वो बीजेपी को ही मिलेगा.

वहीं, नाम न छपने की शर्त पर बीजेपी के एक नेता ने बताया कि फागू चौहान पर यूनिवर्सिटी में घोटाले का आरोप है जिससे पार्टी की छवि खराब हो रही थी. नए राज्यपाल पिछड़ी जातीय से आते हैं और निर्वाद होने के साथ उनका लंबा राजनीतिक अनुभव हैं. बिहार में निर्वाद व्यक्ति की जरूरत थी जो महागठबंधन सरकार को काउंटर कर सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मेंबर्स के लिए
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×