हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में मटन-चावल पर सियासत, अदालत तक पहुंचा JDU भोज का मामला

BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि इस पार्टी में मटन-चावल के अलावा शराब भी बांटी गई.

Published
भारत
2 min read
बिहार में मटन-चावल पर सियासत, अदालत तक पहुंचा JDU भोज का मामला
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बिहार (Bihar) में किसी संत, महात्मा का प्रवचन हो या मटन-चावल का भोज, उस पर सियासत नहीं हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. इस बार जेडीयू के मटन-चावल भोज पर सियासी बयानबाजी अब अदालत तक पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला मुंगेर का है, जहां जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं के लिए मटन-चावल भोज का आयोजन किया था. इस आयोजन में भीड़ ज्यादा हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

इस भोज में पुलिस द्वारा लाठी चलाए जाने के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी की भी नजर पहुंच गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि इस पार्टी में मटन-चावल के अलावा शराब भी बांटी गई. उन्होंने इसकी जांच कराने की बात कही.

इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने इस भोज को लेकर कहा कि मुंगेर के लोगों की शिकायत है कि जिस दिन इस भोज का आयोजन किया गया, इस दिन के बाद लावारिस कुत्तों की संख्या कम हो गई है.

बीजेपी ने वोट के लिए भोज करने का आरोप लगाया था. इस पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि वे छुटभैये को जवाब नहीं देते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुंगेर जिला जदयू अध्यक्ष ने सम्राट चौधरी को नोटिस भेजा है, वह उसका जवाब दें. कानून की प्रक्रिया होती है, उसी के तहत जिला अध्यक्ष ने नोटिस दिया है. जवाब नहीं दिए जाने पर कानूनी कारवाई करने की चेतावनी भी दी.
ललन सिंह

इस बीच, जदयू के प्रदेश सचिव संतोष साहनी ने बुधवार को मुंगेर की कोर्ट में सम्राट चौधरी के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया.

मुंगेर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां भारतीय दंड विधान की धारा 504, 505 के तहत आरोप लगाया गया है कि बीजेपी अध्यक्ष द्वारा अनर्गल बयानबाजी ओछी राजनीति का हिस्सा है. इस मामले की अगली सुनवाई 22 मई को होगी.

सम्राट चौधरी कहते हैं कि ऐसी धमकी से वे डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे विपक्ष का कर्तव्य निभाते रहेंगे. बहरहाल, इस मटन-चावल पर जिस तरह सियासत हो रही है, उससे साफ है कि जल्द यह सियासत थमने वाली नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×