ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: मुजफ्फरपुर में RJD के 2 नेताओं को गोली मारी, हालत नाजुक

दोनों नेता किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के मुजफ्फरपुर में राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के दो स्‍थानीय नेताओं को बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्‍मी दोनों नेताओं का इलाज स्‍थानीय अस्‍पताल में कराया जा रहा है. न्‍यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दोनों नेताओं की हालत नाजुक बनी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वारदात मुजफ्फरपुर के कांटी थाने के सेरना गांव के पास हुई. गुरुवार रात बाइक सवार बदमाशों ने आरजेडी जिला महासचिव सुरेंद्र राय और उनके साथी कांटी आरजेडी के प्रखंड उपाध्यक्ष उमाशंकर राय को गोली मार दी.

जिस वक्‍त बदमाशों ने इन दोनों नेताओं पर गोलियां बरसाईं, उस वक्‍त दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. दोनों किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. तभी रास्‍ते में घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस के मुताबिक, सियासी रंजिश का मामला

घटना के बारे में डीएसपी मुकुल रंजन ने कहा कि मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने सुरेंद्र राय और उमाशंकर राय पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. उन्‍होंने कहा कि हमलावारों ने सुरेंद्र राय को 2 गोली और उमाशंकर राय को 4 गोली मारी. दोनों का इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि यह हमला लोकसभा चुनाव से जुड़ी सियासी रंजिश के कारण हुआ है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×