ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: सड़क हादसे में मृत व्यक्ति का शव पुलिस ने नहर में फेंका- वीडियो वायरल

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार पुलिस पर सोशल मीडिया के जरिए तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी सड़क दुर्घटना के बाद मृत व्यक्ति के शव को नहर में फेंक रहे हैं. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार पुलिस पर सोशल मीडिया के जरिए तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

बिहार के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद कुढ़नी थाना क्षेत्र की फकुली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बजाय नहर में फेंक दिया. इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी मृत व्यक्ति के शव को घसीटते हुए ले जाती है और उसे नहर में फेंक दिया जाता है.

"बॉडी का कुछ भाग पोस्टमार्टम के लिए भेजा"

इस मामले पर फकुली ओपी अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि

बीते दिनों एक अज्ञात वाहन से एक बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उसका शव बुरी तरह डैमेज हो गया था. ऐसे में उसके शरीर का कुछ भाग को SKMCH में पोस्टमार्टम को भेज दिया गया, लेकिन जो भाग बुरी तरह कुचल गया था, उसे बगल के नहर में फेंक दिया गया. हालंकि, अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

पुलिस ने इस मामले में बयान देते हुए सफाई जरूर दी है. लेकिन वायरल वीडियो में जो दिख रहा है, वो बेहद चौकाने वाला है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स बिहार पुलिस पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.

(इनपुट- तनवीर आलम)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×