बिहार सरकार ने टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) और स्पेशल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) के कैंडिडेट्स के लिए बड़ा फैसला लिया है. नीतीश सरकार ने साल 2012 में TETऔर STET की परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स के एंप्लॉयमेंट सर्टिफिकेट की वैलिडिटी दो साल बढ़ा दी है. बिहार सरकार के इस फैसले का 82,180 कैंडिडेट्स को फायदा मिलेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब तक TETऔर STET के एंप्लॉयमेंट सर्टिफिकेट की वैलिडिटी सात साल के लिए थी. टीईटी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी इसी साल मई में खत्म हो गयी थी. जबकि एसटीईटी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी इसी साल जून में खत्म होने वाली है. अब इनकी वैलिडिटी दो साल तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)