ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: नीतीश का लालू पर ताना,पद्मावत के खिलाफ करणी सेना का बंद

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें. 

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सत्ता मिलने पर कुछ लोग आदतन धनार्जन करते हैं : नीतीश

चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार मामले में भी सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई है. इस मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. लेकिन उन्होंने लालू यादव का बिना नाम लिए कहा सत्ता मिलने के बाद कुछ लोग आदतन धनार्जन और ताकत अर्जित करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता मौका देती है तो उसकी सेवा करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि ये कोर्ट का मामला है इसमें कोई क्या कर सकता है. हमलोग इस मामले में राजनीति नहीं करते.

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में जेडीयू द्वारा आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "आजकल कुछ लोग ट्वीट में जिन शब्दों का प्रयोग करते हैं, उसका अर्थ भी वे जानते हैं या नहीं, यह कहना मुश्किल है."

उन्होंने कहा, "जिन्हें जो बोलना है, बोलते रहें, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. जो बुनियादी चीजें हैं, हम करते रहेंगे और कभी उससे समझौता न किया है और न करेंगे."

सोर्स- IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पद्मावत' के विरोध में करणी सेना का बिहार बंद, सिनेमा हॉल में तोड़फोड़

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का बिहार में विरोध जारी है. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पद्मावत फिल्म के खिलाफ बिहार बंद का ऐलान किया है. सेना के राष्ट्रीय स्तर पर बंदी के दौरान बिहार इकाई प्रदेश में चक्का जाम करेगी.

इस फिल्म को लेकर बुधवार को जहां अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के सदस्यों ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया, वहीं नालंदा, बिहार शरीफ, मुजफ्फरनगर में सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की गई. वहीं 'किसान सिनेमा हाल' में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की और कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले और सिनेमा हॉल के बाहर लगे फिल्म के पोस्टर फाड़ डाले.

वहीं इसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को यह आदेश जारी किया है कि जो सिनेमा हॉल इस फिल्म का प्रदर्शन करना चाहते हैं और वह पुलिस से इसके लिए लिखित रूप में सुरक्षा मांगते हैं, तो उन्हें पूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाएगी.

राष्ट्रीय राजपूत महासभा के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय गौरव, इतिहास, संस्कृति, अस्मिता और नारी शक्ति की पहचान बन चुकी महारानी मां पद्मावती के गलत चरित्र चित्रण के साथ बनाई गई फिल्म 'पद्मावत' का विरोध संपूर्ण भारत के नागरिक कर रहे हैं.

फिल्म 'पद्मावत' गुरुवार को रिलीज होगी.

सोर्स- IANS

यूपी के तर्ज पर बिहार में भी भगवा, भगवा रंग से रंगी कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के दरभंगा आने की खबर पर आरएसएस के अति उत्साहित कार्यकर्ताओं ने शहर के एक चौराहे पर लगी पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को भगवा रंग में रंग दिया. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए और विरोध जताया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं ने दरभंगा शहर को भगवा झंडे से पाट दिया है. इसी दौरान आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल के समीप चौराहे पर लगी कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को भगवा रंग से रंग दिया. इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया.

आरजेडी के जिला अध्यक्ष रामनेरश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी चौक पर प्रदर्शन किया और इस मामले में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. यादव ने भगवा को कट्टरवादियों का रंग बताते हुए इसे समाजवादियों को चिढ़ाने वाली कार्रवाई बताया है.

सोर्स- IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी ने राज्यपाल से नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठाई

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था की बदहाली और दलितों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए बुधवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात कर नितीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंच राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि बिगड़ती कानून व्यवस्था और संवेदन शून्य प्रशासनिक तंत्र के कारण बीते छह महीनों में सभी समुदायों में त्राहिमाम मचा हुआ है.

सोर्स- IANS

Qफिल्मी: आज रिलीज हो रही ‘पद्मावत’, आमिर ने अक्षय को किया रिप्लेस

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाईकोर्ट ने शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाइयों पर सरकार को फटकारा

पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से पूछा की अगर कोई ट्रेन बिहार होकर दूसरे राज्य में जा रही है और उस ट्रेन में शराब की बोतलें पकड़ी जाती है तो क्या राज्य सरकार उस ट्रेन को जब्त कर लेगी. पटना हाई कोर्ट ने प्रदेश में शराबबंदी कानून के तहत की जा रही कार्रवाईयों को लेकर प्रदेश सरकार को फटकार लगायी है.

मामला नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन की बस में बिहार के बरौनी स्थित जीरो माइल के पास जांच के दौरान पाये गये 40 लीटर शराब से संबंधित था. नार्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन एक बस को उस समय जब्त कर लिया गया था जब उसपर सवार एक यात्री के पास से शराब की बोतल बरामद की गयी थी . बिहार में शराब की बिक्री और खपत अप्रैल 2016 से पूरी तरह पाबंदी है.

ये भी पढ़ें-

Qलखनऊ: पहली बार मनाया गया यूपी दिवस, कानून-व्यवस्था सुधारने पर जोर

अदालत ने एक बैंक अधिकारी का उदाहरण देते हुए कहा, अदालत ने बताया कि एक परिवार द्वारा अपना सामान जिस वाहन से बुक कराया गया उससे शराब बरामद होने पर उनके सामान को भी जब्त कर लिया गया था. अदालत ने कहा कि वाहन मालिक और चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय बैंक अधिकारी का पूरा घरेलू सामान जब्त कर लिया गया और उन्हें उसे छुड़वाने के लिए इस अदालत आना पड़ा. अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख आगामी 31 जनवरी निर्धारित की है. साथ ही बस जब्ती करने वाले अधिकारियों को हाजिर होकर यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया कि उन्होंने किस कारण बस को जब्त किया था.

सोर्स- भाषा

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×