ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर तार से टकराया,सुरक्षित लैंडिंग

पटना एयरपोर्ट पर तारों से टकराया हेलीकॉप्टर, बाल-बाल बचे मंत्री

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार चुनाव के लिए प्रचार में जुटे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एक हादसे से बाल-बाल बच गए. बिहार में एक चुनावी जनसभा से लौट रहे केंद्रीय मंत्री का हेलीकॉप्टर अचानक तारों से टकरा गया, जिसके बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग कराई और हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वो बिहार के झांझरपुर चुनावी प्रचार के लिए गए थे. उन्होंने बताया कि उनके हेलीकॉप्टर की ब्लेड टूट गईं, जब वो उतरने ही वाले थे. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वो बिल्कुल सुरक्षित हैं. 

बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और जल संसाधन मंत्री भी मौजूद थे. ये घटना पटना एयरपोर्ट पर हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरपोर्ट के ऊपर चल रहे निर्माण कार्य में लगी तार से हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियां टकरा गईं, जिसके बाद उसे तुरंत एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई है. पायलट की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×