ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सरेंडर की कोई सूचना नहीं':बिलकिस बानो के दोषियों के संबंध में क्या बोली पुलिस?

Bilkis Bano Rape Case: साल 2002 में गोधरा सांप्रदायिक दंगों में 21 साल की और गर्भवती बिलकिस बानो के साथ गैंग रेप किया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिलकिस बानो (Bilkis Bano) केस में सुप्रीम कोर्ट ने 11 दोषियों को छूट देने के गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था. मंगलवार, 9 फरवरी को एक सीनियर अधिकारी ने कहा, बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में 11 दोषियों के आत्मसमर्पण के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन जिस एरिया में वे रहते हैं, वहां शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"दोषियों से संपर्क नहीं हो रहा है और उनमें से कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे हैं. हमें कोई जानकारी नहीं है और हमें कोई आदेश की प्रति नहीं मिली है, लेकिन पूरे रणधीकपुर पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस तैनात है."
बलराम मीना, पुलिस अधीक्षक, दाहोद

दोषी सिंगवाड तालुका के मूल निवासी हैं, जहां फैसला सुनाए जाने से पहले सोमवार (8 जनवरी) सुबह से ही पुलिस तैनात थी. कानून एवं व्यवस्था बनाए रखें और यह सुनिश्चित करने के लिए कि सांप्रदायिक संघर्ष या दंगा न भड़के.

बिलकिस बानो मामला क्या है?

साल 2002 में गोधरा ट्रेन जलाने की घटना के बाद भड़के सांप्रदायिक दंगों के बाद भागते समय 21 साल की और पांच महीने की गर्भवती बिलकिस बानो के साथ गैंग रेप किया गया था. उनकी तीन साल की बेटी और परिवार के छह अन्य सदस्यों की हत्या कर दी गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गुजरात सरकार को अपने विवेक का दुरुपयोग करने के लिए फटकार लगाते हुए दोषियों को दी गई सजा के छूट को रद्द कर दिया.

इसने उन सभी दोषियों को दो सप्ताह के भीतर वापस जेल भेजने का आदेश दिया, जिन्हें 2022 में स्वतंत्रता दिवस पर समय से पहले रिहा कर दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×