ADVERTISEMENTREMOVE AD

"न्याय की जीत"- बिलकिस केस में SC के फैसले पर प्रियंका-ओवैसी समेत अन्य ने क्या कहा?

Bilkis Bano: "बीजेपी की महिला विरोधी नीतियों पर पड़ा हुआ पर्दा हटा- प्रियंका गांधी

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

8 जनवरी को बिलकिस बानो (Bilkis Bano) रेप केस के 11 दोषियों को जेल से रिहा करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया है. गुजरात में 2002 दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ गैंग रेप किया गया था. बता दें, कि दोषियों को गुजरात सरकार ने 2022 में रिहा कर दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोषियों को जेल जाना होगा. कोर्ट के इस फैसले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा-अंततः न्याय की जीत हुई है. वहीं, उन्होंने इसको लेकर बीजेपी को घेरा है. चलिए जानते हैं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर प्रियंका गांधी, ओवैसी सहित अन्य नेताओं ने क्या कहा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा-

सजा अपराध रोकने के लिए दी जाती है. गुजरात सरकार को रिहाई का फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है. वह दोषियों को कैसे माफ कर सकती है? सुनवाई महाराष्ट्र में हुई है तो रिहाई पर फैसला भी वहीं की सरकार को है, क्योंकि जिस राज्य में किसी अपराधी पर मुकदमा चलाया जाता है और सजा सुनाई जाती है, उसी को दोषियों की माफी याचिका पर फैसला लेने का अधिकार है.
जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्जल भुइयां

वहीं बिलकीस बानो की वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा...

"यह एक बहुत अच्छा फैसला है, जिसने कानून के शासन और इस देश के लोगों, विशेषकर महिलाओं की कानूनी व्यवस्था, अदालतों में विश्वास को बरकरार रखा है और न्याय का आश्वासन दिया है."

सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों को दो सप्ताह के भीतर जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है.

वहीं, शिव सेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा- "बिलकिस बानो के लिए सम्मान, एक मजबूत महिला जिसने न्याय के लिए अपनी लड़ाई कभी नहीं छोड़ी."

"बीजेपी की महिला विरोधी नीतियों पर पड़ा हुआ पर्दा हटा"

वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाते हुए लिखा- "अंततः न्याय की जीत हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों के दौरान गैंगरेप की शिकार के आरोपियों की रिहाई रद्द कर दी है. इस आदेश से भारतीय जनता पार्टी की महिला विरोधी नीतियों पर पड़ा हुआ पर्दा हट गया है. इस आदेश के बाद जनता का न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत होगा. बहादुरी के साथ अपनी लड़ाई को जारी रखने के लिए बिल्किस बानो को बधाई."

0

"ये फैसला मिसाल कायम करेगा"-ओवैसी

इस मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए बोले- नरेंद्र मोदी नारी शक्ति की तो बात करते है पर जमीनी स्तर पर बिकिस बानो के रेपिस्टों के साथ खड़े नजर आते हैं.

उन्होने फैसले पर कहा, "मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं और यह फैसला भविष्य में सभी बलात्कारियों के खिलाफ एक मिसाल के रूप में काम करेगा."

गवाहों ने क्या कहा?

बिलकिस बानो मामले में एक गवाह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें "आज न्याय" मिला है. शीर्ष अदालत के फैसले के बाद उनके कुछ रिश्तेदारों ने दाहोद जिले के देवगढ़ बारिया शहर में पटाखे जलाकर खुशियां मनाई.

"मैं इस मामले में गवाहों में से एक हूं. इन 11 दोषियों को महाराष्ट्र की एक अदालत ने सजा सुनाई थी. गुजरात सरकार का उन्हें रिहा करने का फैसला गलत था. इसलिए हमने इसे अदालत में चुनौती दी."

देवगढ़ बारिया शहर में रहने वाले मामले के गवाहों में से एक अब्दुल रजाक मंसूरी ने कहा, "मुझे खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है और दोषियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है. मुझे लगता है कि आज हमें न्याय मिला है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×