ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिल गेट्स ने की मोदी की तारीफ, कहा- स्वच्छ भारत अभियान है दमदार

बिल गेट्स ने कहा है कि पीएम मोदी केवल भाषण नहीं देते हैं बल्कि अपनी कहीं हुई बातों पर अमल भी करते हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी कई योजनाओं की जमकर तारीफ की है. बिल गेट्स ने भारत में तेजी से हो रहे विकास को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो और ब्लॉग शेयर किया है.

ब्लॉग में बिल गेट्स लिखते हैं, "पीएम मोदी ने दिल्ली के लाल किले से अपने पहले भाषण में स्वच्छ भारत का जिक्र किया था. और दो महीने के भीतर ही स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत कर दी गयी थी. मोदी का देशभर में 2019 तक 75 मिलियन टॉयलेट बनवाने का टारगेट है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिल गेट्स का कहना है कि उन्होंने भारत भ्रमण के दौरान कुछ छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स बनाए थे. उन्ही क्लिप्स को जोड़कर बिल गेट्स ने भारत की सच्चाई पर एक वीडियो शेयर किया है.

बिल गेट्स ने पीएम मोदी के लाल किले के भाषण के दौरान की गई बातों को भी अपने ब्लॉग में दोहराया है-

हम 21वीं सेंचुरी में रह रहे हैं. क्या हम कभी यह चाहेंगे कि हमारी माताएं या बहने खुले में जाकर शौच करें? आज वह रात होने का इंतजार करती हैं ताकि वो अंधेरा होने पर शौच के लिए जा सकें. उनको शरीर में कितनी तकलीफ महसूस होती हैं. बीमारी लगने का खतरा भी रहता है. क्या हम अपनी मां और बहनों की गरिमा के लिए शौचालय नहीं बनवा सकते हैं?
कड़ी मेहनत करने का फल भी अच्छा मिलता है. देश में आज करीब 30 फीसदी गांव खुले में शौच मुक्त हो चुके है. साल 2015 में ये आंकड़ा केवल 8 फीसदी था.
बिल गेट्स, को-फाउंडर, माइक्रोसॉफ्ट

बिल गेट्स के मुताबिक, भारत एक महान देश है, यहां तेजी से विकास हो रहा है. यही नहीं बल्कि गेट्स ने दुनिया के दूसरे देशों को भारत से सीखने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- धनकुबेरों में बिल गेट्स नंबर 1, टॉप 10 में कोई भारतीय नहीं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×