ADVERTISEMENTREMOVE AD

32 साल के युवक को 81 साल का बनाने वाला ‘बिल्लू बार्बर’ गिरफ्तार 

हुलिया बदल कर 32 साल के युवक को 81 साल का बनाने वाले ‘बिल्लू बार्बर’ का असली नाम शमशेर सिंह है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

32 साल के जयेश पटेल का हुलिया बदलने में मदद करने वाले ‘बिल्लू बार्बर’ को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. ‘बिल्लू बार्बर’ ने जयेश पटेल को मेक अप के जरिए 81 साल का बुजुर्ग बनाया था. ‘बिल्लू बार्बर’ को दिल्ली के पटेल नगर से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि जयेश पटेल अपना हुलिया बदलकर अमेरिका भागने की फिराक में था लेकिन सीआईएसएफ के जवानों ने उसे एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान वो सभी कॉस्मेटिक का सामान जब्त किए हैं जिनका इस्तेमाल जयेश पटेल का हुलिया बदलने के लिए किया गया था. ‘बिल्लू बार्बर’ का असली नाम शमशेर सिंह है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

बता दें कि जयेश ने फर्जी पासपोर्ट भी बनाया था जिस पर उसने अपना नाम अमरीक सिंह रखा था. सीआईएसएफ ने अहमदाबाद के रहने वाले जयेश को 9 सितंबर को दिल्ली के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया था.

शमशेर सिंह रोहिणी में एक सैलून चलाता है. उसने कबूल किया है कि उसने 10 से 12 लोगों का हुलिया बदलने में मदद की है. ऐसा करने के लिए वो 20 हजार रुपये लेता था.
संजय भाटिया (डीसीपी,दिल्ली एयरपोर्ट )

शक होने पर CISF ने रोका

जयेश पटेल ने ऐसा हुलिया बनाया हुआ था कि पहली नजर में उस पर किसी को शक नहीं हो सकता था. लेकिन CISF के अधिकारियों को आरोपी की हरकतें देखकर शक हुआ. CISF के अधिकारी ने बताया कि पासपोर्ट में उसकी उम्र 81 साल थी. लेकिन उसकी स्किन और उम्र मैच नहीं कर रही थी.

ड्यूटी पर तैनात CISF अफसर को जब शक हुआ तो उन्होंने आरोपी से पूछताछ शुरू की. इस दौरान आरोपी ने व्हीलचेयर से उठने में अक्षमता जाहिर की और बातचीत के दौरान वह नजरें चुराता रहा. जब बारीकी से जांच की गई तो आरोपी की वास्तविक पहचान का खुलासा हुआ.

अधिकारी ने बताया-

‘पासपोर्ट में जो उम्र लिखी थी, उसके हिसाब से आरोपी की स्किन का रंग और उसका हाव-भाव मैच नहीं कर रहा था. आरोपी ने जीरो पावर का चश्मा लगा रखा था, ताकि वह अपनी उम्र छिपा सके.

बाद में आरोपी को आगे की जांच के लिए इमिग्रेशन अधिकारियों को सौंप दिया गया. जयेश पटेल ने पूछताछ के बाद बताया कि बिल्लू बारबर ने ही हुलिया बदलने में उसकी मदद की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×