ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी चीफ का जवानों को संदेशःसोशल मीडिया पर नहीं,मुझे भेजें शिकायत

आर्मी जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जवान ने अफसरों पर लगाया बूट पॉलिश कराने और कुत्ते टहलवाने का आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीएसएफ के बाद आर्मी के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने सेना के जवानों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपनी शिकायत सोशल मीडिया पर न डालें. उन्होंने कहा कि जवान सीधे उन्हें अपनी शिकायत भेजें, हर शिकायत पर एक्शन लिया जाएगा.

आर्मी चीफ ने कहा कि आर्मी हेडक्वार्टर और सेना के हर कमांड मुख्यालय में एक शिकायत पेटी रखने का आदेश दे दिया गया है. इस शिकायत और सुझाव पेटिका के जरिए कोई भी सैनिक अपनी शिकायत उन तक पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा कि शिकायत करने वाले सैनिक की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हम यह सुनिश्चित करेंगे कि शिकायत करने वाले जवान की पहचान गुप्त रहे. हम चाहते हैं कि जवान सोशल मीडिया पर जाने के बजाय सीधे हमारे पास आएं. इसके बावजूद अगर जवान असंतुष्ट रहता है तो वह अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करे. सोशल मीडिया एक दोतरफा हथियार है, जिसके अपने नुकसान भी हैं. मीडिया के जरिए यह संदेश मैं जवानों तक पहुंचाना चाहता हूं.
बिपिन रावत, आर्मी चीफ

आर्मी जवान का वीडियो- अधिकारियों पर बूट पॉलिश कराने और कुत्ते घुमवाने का लगाया आरोप

हालही में बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने शिकायती वीडियो जारी किए थे जिसके बाद सेना के एक जवान ने भी शिकायती वीडियो जारी किया है. वीडियो में लांस नायक यज्ञ प्रताप ने सेना के अफसरों पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

देहरादून में तैनात यज्ञ प्रताप सिंह के मुताबिक, उसने पिछले साल 15 जून को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को अधिकारियों द्वारा जवानों के शोषण को लेकर एक चिट्ठी लिखी थी. बाद में जब यह बात सेना के अधिकारियों को पता चली तो उस पर दवाब बनाया गया. जवान का कहना है कि इस मामले में उसका कोर्ट मार्शल भी हो सकता है.

यज्ञ प्रताप का आरोप है कि सेना के अफसर सैनिकों से कपड़े धुलवाने, बूट पॉलिश कराने और कुत्ते घुमवाने जैसे काम कराते हैं, जोकि गलत है. जवान ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×