कोरोना वायरस संकट अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि भारत के कई राज्यों में एक और नया वायरस मिला है. इस वायरस का नाम है एवियन इन्फ्लूएंजा, इसे ही बर्ड फ्लू के नाम से भी जाना जाता है. 4 जनवरी को इसी एवियन इन्फ्लूएंजा की वजह से मरने वाले प्रवासी पक्षियों की तादाद बढ़कर 2401 हो गई है. जान गंवाने वाले पक्षियों में आधे से ज्यादा संकटग्रस्त हंस (bar-headed goose) पक्षी हैं, जो कि हिमाचल प्रदेश के पॉन्ग वेट लैंड में आते हैं.
ठीक इसी दिन खबर आई कि केरल सरकार ने जानकारी दी है कि पिछले कुछ दिनों में 12,000 बतख की मौत हुई है.
सवाल उठता है कि ये एवियन इन्फ्लूएंजा नाम का वायरस क्या है? क्या इससे मानव प्रजाति भी संक्रमित होती है? हम आपके लिए वो जानकरी लेकर आए हैं जो आपको जानना जरूरी है.
एवियन इन्फ्लूएंजा क्या है?
एवियन इन्फ्लूएंजा नाम की बीमारी 'एवियन इन्फ्लूएंजा टाइप ए' नाम के वायरस के संपर्क में आने से होती है. एवियन एक पक्षी का नाम है और इन्फ्लूएंजा बुखार को ही कहते हैं. ये बीमारी दुनियाभर के जंगली पक्षियों में फैलती है. ये बीमार घरेलू पोल्ट्री के पक्षियों, जानवरों को भी हो सकती है.
अब तक किन राज्यों में ये वायरस मिला है?
राजस्थान
केरल
हिमाचल प्रदेश
पंजाब, झारखंड और मध्य प्रदेश भी इस मामले में हाई अलर्ट पर हैं.
क्या इस बर्ड फ्लू से मनुष्य संक्रमित हो सकते हैं?
सेंटर फॉर डिजीट कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक ये आम तौर पर मनुष्यों में नहीं फैलता है. MayoClinic वेबसाइट के मुताबिक मनुष्यों में इस तरह का संक्रमण बहुत ही कम देखने को मिलता है.
क्या ये बर्ड फ्लू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक बर्ड फ्लू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ट्रांसमीट हो सकता है, लेकिन ये भी आमतौर पर नहीं होता है.
2003 से 2019 तक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने H5N1 वायरस के 861 कंफर्म केस की जानकारी दी है. इनमें से करीब 455 लोगों की मौत हो गई.
इस बर्ड फ्लू के लक्षण हैं?
कफ
बुखार
गले में दर्द
बदन दर्द
सिरदर्द
सांस लेने में दिक्कत
क्या इसका मतलब ये है कि हमें अंडे, चिकन या बतख नहीं खाना चाहिए?
जी नहीं. गर्मी आते ही एवियन वायरस का प्रभाव कम होने लगता है. इसलिए पकाए हुए किसी भी भोजन से स्वास्थ्य को खतरा नहीं है. आपको ये ध्यान रखना हो कि मीट को अच्छी तरह से लाया गया हो और इसे पकाते वक्त साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए.
सबसे अहम है कि अंडे और मांस को अच्छी तरह पकाया जाना चाहिए.
बर्ड फ्लू को लेकर क्या हमें चिंतित होना चाहिए?
बर्ड काउंट इंडिया के मुताबिक पिछले 7 से 10 दिनों के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से जंगली पक्षियों की मौत की खबरें आई हैं.
इस वक्त कोई नहीं जानता कि ये चिंतित करने वाला मुद्दा है या नहीं. लेकिन IANS के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस पर नजर रखना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)