ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेल्थ मिनिस्ट्री की बैठकों में अब बिस्किट नहीं, अखरोट-बादाम मिलेगा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का निर्देश- बिस्किट के बजाय हेल्दी स्नेक्स करें शामिल

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र की मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने देश की सेहत सुधारने से पहले अपने मंत्रालय के अफसरों की सेहत सुधारने का जिम्मा उठा लिया है. अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि मंत्रालय की मीटिंग में अब चाय के साथ बिस्किट नहीं बंटेगा. मीटिंग टेबल पर अब बिस्किट की जगह अखरोट और भुने चने की प्लेटें सजाई जाएंगीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बिस्किट अनहेल्दी, मिलेगा हेल्दी स्नैक्स

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के निर्देश पर भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी ने एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्री चाहते हैं कि विभागीय बैठकों में बिस्किट के बजाय सिर्फ हेल्दी स्नैक्स ही रखे जाएं.

सर्कुलर की मानें तो स्वास्थ्य मंत्री ने बिस्किट को अनहेल्दी बताते हुए हेल्दी स्नैक्स में अखरोट, बादाम, भुना चना, खजूर और लहिया चना को शामिल किए जाने के निर्देश दिए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का निर्देश- बिस्किट के बजाय हेल्दी स्नेक्स करें शामिल
0

बता दें, इससे पहले एडमिनिस्ट्रेशन डिवीजन की ओर से एक और आदेश जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि मीटिंगों में प्लास्टिक की पानी की बोतलों को न रखा जाए.

साथ ही मंत्रालय में प्लास्टिक के फाइल कवर इस्तेमाल किए जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×