पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी (BJP) ने अब जीते हुए चार राज्यों में सरकार बनाने की तैयारी शुरू करते हुए इन राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. बीजेपी को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत गोवा (Goa), उत्तराखंड (Uttrakhand) और मणिपुर (Manipur) में जीत मिली है.
अमित शाह को यूपी तो राजनाथ सिंह को उत्तराखंड की मिली जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश में बहुमत में आने के बाद बीजेपी अब सरकार बनाने वाली है जिसके लिए पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को यूपी के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी की वरिष्ठ नेता मीनाक्षी लेखी को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं मणिपुर के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है और गोवा के लिए पार्टी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पशुपालन राज्य मंत्री एल मुरुगन को चुना है.
बता दें कि, गोवा बीजेपी के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने कहा है कि गोवा सहित तीन अन्य राज्यों में 18 मार्च को होने वाली होली के बाद शपथ ग्रहण होगा उन्होंने कहा, “गोवा सहित अन्य तीन राज्यों में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होली के बाद आयोजित किया जाएगा जहां बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)