ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘TMC लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरा’- बीजेपी की EC से शिकायत

दिल्ली में चुनाव आयोग से मिले बीजेपी नेता, टिकट के लिए बैठकों का दौर भी जारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. राज्य में निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की मांग को लेकर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की. वहीं टीएमसी ने राज्य में नियुक्त डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर को हटाने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और भूपेंद्र यादव ने प्रतिनिधिमंडल के साथ चुनाव आयोग से टीएमसी की शिकायत की.

पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि, टीएमसी भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए सबसे बड़ा खतरा है.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि, “एक साल पहले ही पश्चिम बंगाल में 125 म्यूनिसिपल कॉर्प्स, जिसमें कोलकाता म्यूनिसिपल कॉर्प्स भी शामिल है, इनका कार्यकाल पूरा हो चुका है. लेकिन राज्य सरकार ने इन स्थानीय निकायों में टीएमसी नेताओं को प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया है, इसलिए निष्पक्ष चुनाव के लिए इन्हें हटाना चाहिए.”

ममता बनर्जी के बयान की शिकायत

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने हुबली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की चुनाव आयोग से शिकायत की है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, “हुबली में ममता बनर्जी ने कहा था कि हम तो खेला करेंगे, खेला क्या होता है, मतलब पोलिंग बूथ पर कब्जा, मतदाताओं को डराना, निष्पक्ष चुनाव न होना. ये सब खेला करने की कोशिश टीएमसी करना चाहती है. इसी बात की शिकायत हमने चुनाव आयोग से की है.”

वहीं टीएमसी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए नियुक्त डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन को हटाने की मांग की है. टीएमसी ने आरोप लगाया है कि वो राज्य की सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ पक्षपात कर रहे हैं, साथ ही संघीय ढांचे को तोड़ने का काम कर रहे हैं. 

पश्चिम बंगाल चुनाव पर बीजेपी की बैठक

5 राज्यों में विधानसभा चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. IANS के अनुसार, इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई. 5 घंटे तक चली इस बैठक में बंगाल चुनाव के पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई.

IANS के अनुसार, इस बैठक में टीएमसी छोड़ने वाले नेताओं ने पुरानी सीटों से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. कभी ममता बनर्जी के करीबी रहे सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. नंदीग्राम सीट से खुद ममता बनर्जी भी चुनाव लड़ेंगी.

वहीं राजीव बनर्जी ने भी अपनी पुरानी सीट से ही चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, हालांकि उन्होंने कहा है कि अब ये पार्टी तय करेगी कि क्या करना है.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×