ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDA के सांसद जनता के बीच जाकर बताएंगे नोटबंदी के फायदे

बीजेपी नकारात्मक पब्लिसिटी से बचने के लिए लगा रही है पूरा जोर, एनडीए के सभी सांसद जाएंगे जनता के बीच

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के फायदों का प्रचार प्रसार करना चाहते हैं. साथ ही इसके जरिए वे विपक्षी पार्टियों के आरोपों को भी जनता के बीच नकारना चाहते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बीजेपी सांसदों को जनता के बीच जाकर विमुद्रीकरण के फायदे बताकर, उनकी आशंकाओं को दूर करने के लिए कहा गया है.

पार्टी ने अपनी साथी पार्टियों से भी विपक्ष के खिलाफ मुहिम छेड़ने की गुहार लगाई है. बीजेपी संसदीय ऑफिस ने अपने सभी सांसदों के साथ-साथ गठबंधन में शामिल पार्टियों के सांसदों को आरबीआई द्वारा जारी डॉक्यूमेंट दिए हैं. ताकि उसकी जानकारी की मदद से वे जनता की शंकाओं का समाधान कर सकें.

बीजेपी नोटबंदी के मुद्दे पर नकारात्मक पब्लिसिटी से बचने के लिए पूरी मेहनत कर रही है. खासकर उत्तरप्रदेश में बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को भेजा है. उन्हें जाकर जनता के बीच बताना है कि सरकार का यह कदम कालेधन, भ्रष्टाचार और फर्जी मुद्रा के खिलाफ है.

गौरतलब है एसपी और बीएसपी ने इस मुद्दे को गरीबों के खिलाफ बताया है. वहीं तृणमूल कांग्रेस और आप ने एक कदम आगे बढ़ते हुए नोटबंदी को बंद करने की मांग की है. इसी मुद्दे पर शुक्रवार को भारी शोर शराबे के कारण सदन की कार्रवाई रोकनी पड़ी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×