ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावी बॉन्ड: 2019 चुनाव के दौरान BJP को मिले 1700 करोड़ रुपये, 2024 में 202 करोड़ पाए

Electoral bonds data: बीजेपी ने इलेक्शन बॉन्ड की अब तक की सबसे अधिक राशि कुल 6,060.52 करोड़ रुपये भुनाई है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

(इससे पहले कि आप इस आर्टिकल को पढ़ें, आपसे एक अपील है. अगर आपको हमारी पत्रकारिता पसंद है तो क्विंट मेंबर बनकर हमारा साथ दें. आपके समर्थन से हम वो कहानियां और खबरें आप तक पहुंचाएंगे, जिसका जनता से सीधा सरोकार है.)

Electoral Bonds Data: चुनाव आयोग (ECI) के इलेक्टोरल बॉन्ड यानी चुनावी चंदे के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चुनावी बॉन्ड के जरिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला है. पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले इस साल जनवरी में 202 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड भुनाए हैं. बीजेपी-कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कितने चुनावी बॉन्ड भुनाए, इसके लिए हमने अप्रैल-मई 2019 का इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा खंगाला. इसके अनुसार, लोकसभा चुनाव के दौरान अप्रैल-मई 2019 में बीजेपी ने करीब 1771.57 करोड़ रुपये भुनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा से पहले BJP ने कितनी राशि के इलेक्टोरल बॉन्ड भुनाए?

इलेक्शन कमीशन की बेवसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पिछले 5 साल में राजनीतिक दलों ने 12,769 करोड़ रुपये का चुनावी बॉन्ड भुनाया है.

वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो अप्रैल 2019 में बीजेपी ने 1,056.86 करोड़ और मई 2019 में 714.71 करोड़ रुपये इनकैश कराए. इस तरह से अप्रैल-मई 2019 के दो महीने में बीजेपी ने करीब 1771.57 करोड़ रुपये भुनाए. वहीं, जनवरी 2024-फरवरी 2024 (चुनाव से 2 महीने पहले) के बीच पार्टी ने 2,02 करोड़ रुपये इनकैश कराए.

चुनाव आयोग द्वारा 14 मार्च को जारी इलेक्ट्रोरल बॉन्ड डेटा से पता चला है कि सभी पार्टियों की तुलना में बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड की अब तक की सबसे अधिक राशि भुनाई है.

आंकड़ों से यह भी पता चला कि पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों और नवंबर 2023 के दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे अधिक चुनावी बॉन्ड इनकैश कराए हैं.

अब चलिए जानते हैं कि कांग्रेस ने कितने चुनावी बॉन्ड भुनाए?

बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बाद कांग्रेस को सबसे अधिक इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के जरिए चुनावी चंदा मिला. पार्टी ने 12 अप्रैल 2019 से लेकर 22 जनवरी 2024 तक 3,146 चुनावी बॉन्डों को भुनाकर 1,421.87 करोड़ रुपये प्राप्त किए.

खास है कि कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनाव के तुलना में अक्टूबर 2023 में हुए छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने तीन गुना से अधिक चुनावी बॉन्ड इनकैश कराया. कांग्रेस ने इलेक्ट्रोरल बॉन्ड भुनाकर अक्टूबर 2023 में 401.91 करोड़ रुपये प्राप्त किए. वहीं, 2019 लोकसभा चुनाव से पहले यानी अप्रैल 2019 में 118.56 करोड़ चुनावी चंदा इनकैश किया. साथ ही मई 2019 में कांग्रेस ने 50 करोड़ रुपए चुनावी बॉन्ड के जरिए भुनाए हैं. मतलब लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कांग्रेस ने कुल 168 करोड़ रुपए चुनावी बॉन्ड के जरिए पाए हैं.

इस साल यानी जनवरी 2024 में, कांग्रेस ने 35.9 करोड़ रुपये भुनाए, जबकि बीजेपी ने इसी अवधि में 202 करोड़ रुपये इनकैश कराए.

BJP ने विधानसभा चुनाव से पहले कितने इलेक्ट्रोरल बॉन्ड भुनाए?

साल 2023 के नवंबर महीने में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम के विधानसभा चुनाव के दौरान के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि अक्टूबर 2023 में बीजेपी ने 359.05 करोड़ के चुनावी बॉन्ड इनकैश कराए, जबकि नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी बॉन्ड को भुनाने के आकंड़े में बढ़ोतरी देखी गई.

बीजेपी को चुनावी बॉन्ड के जरिए नवंबर 2023 में 702 करोड़ रुपये मिले. अगर दोनों महीने के आंकड़े को जोड़ दें तो बीजेपी को 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान दो महीने में 1061 करोड़ रुपए का चंदा मिला था. बीजेपी ने इस पूरी अवधि के दौरान 8,633 बॉन्ड को भुनाया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान कितना चंदा मिला?

जनवरी 2022 में भी चुनावी बॉन्ड को भुनाने में बढ़ोतरी देखी गई. बता दें कि इस दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा विधानसभाओं के चुनाव हुए थे. हमने चुनाव के दौरान 3 महीने (जनवरी, फरवरी, मार्च) का डेटा निकाला है. इस दौरान BJP को 662.20 करोड़ रुपये मिले. वहीं कांग्रेस को 119 करोड़ कांग्रेस मिले.

बता दें कि सभी बॉन्ड जनवरी के महीने में ही भुनाए गए थे. फरवरी और मार्च में इन दोनों पार्टियों ने कोई इनकैश नहीं कराया.

2019 में टॉप कंपनियां जिन्होंने चुनावी चंदा दिया

अप्रैल-मई 2019 में सबसे अधिक इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली कंपनी में मदन लाल लिमेटेड, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और केवेंटर फूड पार्क का भी नाम शामिल है. मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अप्रैल 2019 में करीब 65 करोड़ और मई में करीब 60 करोड़ रुपये चुनावी चंदा दिया. इस तरीके से लोकसभा चुनाव से पहले इस कंपनी ने करीब 125 करोड़ के इलेक्ट्रोरल बॉन्ड खरीदे.

मदन लाल लिमेटेड ने मई में 100.85 करोड़ से अधिक का चुनावी चंदा दिया है. केवेंटर फूड पार्क ने (Keventer food park) ने 55 करोड़ अप्रैल में और मई में 80 करोड़ के इलेक्ट्रोरल बॉन्ड खरीदें. मतलब सिर्फ अप्रैल-मई 2019 में केवेंटर फूड पार्क ने 135 करोड़ का चंदा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×