ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल में रथयात्रा के लिए अब SC पहुंची BJP, जानिए पूरा मामला

पश्चिम बंगाल में रथयात्रा के लिए बीजेपी अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है.  

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की एंट्री पर घमासान जारी है. जहां पहले ममता सरकार ने शाह की रथ यात्रा को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था, वहीं कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने इस आदेश को पलटते हुए बीजेपी के पक्ष में फैसला सुनाया था और रथयात्रा की इजाजत दे दी थी. लेकिन इसके तुरंत बाद डबल बेंच यानी दो जजों की पीठ ने सिंगल बेंच के इस फैसले को पलट दिया. लेकिन अब बीजेपी ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट के फैसले से ‘कभी खुशी कभी गम’

पश्चिम बंगाल में रथयात्रा के लिए बीजेपी अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है.  
कोर्ट के फैसले से ‘कभी खुशी कभी गम’
(फोटो:The Quint)

जहां शुरू से ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस रथयात्रा के विरोध में हैं, वहीं सिंगल बेंच के फैसले के बाद सभी ने इसे बीजेपी की जीत बताया. ममता सरकार के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा था. यहां तक कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर बीजेपी को इसके लिए बधाई तक दे डाली थी. लेकिन इसके बाद फिर डबल बेंच ने इस फैसले को पलट दिया. जिसके बाद फिर से इसे ममता सरकार की बड़ी जीत के तौर पर देखा गया.

0

अब आएगा 'सुप्रीम' फैसला

इस जीत-हार के खेल के बाद अब बीजेपी आखिरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है. जिसके बाद इस मामले में सुप्रीम फैसला आने का इंतजार है. बीजेपी पहले ही इस मुद्दे पर ममता बनर्जी और विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगा रही है. वहीं पश्चिम बंगाल सरकार का कहना है कि बीजेपी की रथयात्रा से यहां सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है. हालांकि अभी तक इसकी सुनवाई के लिए तारीख तय नहीं हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था मामला

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में पार्टी प्रचार के लिए तीन रथयात्राएं निकालने का फैसला लिया था. जिसके तहत कार्यक्रम की पूरी तैयारियां भी कर ली गई थीं. इसके लिए बीजेपी की तरफ से पश्चिम बंगाल की ममता सरकार से इजाजत मांगी गई. लेकिन सरकार ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के आधार पर रथयात्रा को मंजूरी देने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद बीजेपी ने हाईकोर्ट में अपील की थी. अब मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×