ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना हुआ तो ममता को गले लगाऊंगा कहने वाले BJP नेता COVID पॉजिटिव

बीजेपी नेता अनुपम हजारा के खिलाफ बयान को लेकर हुई थी शिकायत दर्ज

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर के लोग पिछले करीब 9 महीने से कोरोना वायरस से परेशान हैं. हर कोई इसके जल्द खत्म होने का इंतजार कर रहा है. लेकिन पश्चिम बंगाल से बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने इस खतरनाक वायरस को लेकर कहा था कि अगर उन्हें कोरोना होता है तो वो ममता बनर्जी को गले लगा लेंगे. इसके बाद हाजरा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन अब कोरोना का मजाक बनाने वाले बीजेपी नेता वाकई में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता को बताया था कोरोना से बड़ा दुश्मन

बीजेपी नेता ने कोरोना से बड़ा दुश्मन ममता बनर्जी को बताया था. उन्होंने 27 सितंबर को मीडिया से बात करते हुए सीएम ममता पर ये विवादित बयान दिया. इस दौरान उनके साथ मौजूद कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी किया और मास्क भी नहीं पहना.

इस पर हाजरा से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता कोरोना से बड़े दुश्मन से लड़ रहे हैं. जो ममता बनर्जी हैं. इसी दौरान हाजरा ने कहा कि अगर मुझे कोरोना हुआ तो मैं ममता बनर्जी को गले लगा लूंगा. क्योंकि उन्होंने कोरोना पीड़ितों के साथ बुरा व्यवहार किया है. उनके शवों को जला दिया गया.

बीजेपी नेता के इस बयान की जमकर आलोचना हुई थी और टीएमसी नेताओं ने उन पर कार्रवाई की भी मांग की. साथ ही बयान के ठीक बाद टीएमसी एक नेता ने उनके खिलाफ सीएम और एक महिला के लिए ऐसा बयान देने पर शिकायत भी दर्ज कराई थी. शिकायत दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी थाने में दर्ज कराई गई.

0

टीएमसी से बीजेपी में हुए शामिल

2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले हाजरा ने TMC छोड़ दी थी और उन्होंने पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा. लेकिन उन्हें जादवपुर सीट से पार्टी की उम्मीदवार मिमी चक्रबर्ती ने हराया दिया था. हाजरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हाल ही में बीजेपी के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए मुकुल रॉय ने कहा, "जिम्मेदार पदों पर मौजूद लोगों को सोच-समझकर बोलना चाहिए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×