ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेता ने मोदी को चेताया- ‘देश बढ़ रहा है दूसरे विभाजन की तरफ’

उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ उनके दादा की तरह की शख्सियत ही भारत को विघटित होने से बचा सकती है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके पौत्र व बीजेपी के बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने स्तब्ध करने वाला बयान दिया. नागरिकता संशोधन कानून का नाम लिए बगैर बोस ने कहा कि राष्ट्र 'दूसरे विभाजन' की तरफ बढ़ रहा है. बोस ने आईएएनएस से कहा, "आज देश बिखर रहा है. मैं विस्तार में नहीं जा रहा हूं. लेकिन, भारत में समुदायों के बीच एकता नहीं है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वह विवादास्पद कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ उनके दादा की तरह की शख्सियत ही भारत को विघटित होने से बचा सकती है.

देश बिखरेगा और फिर से विभाजन होगा

बोस ने कहा, "इसलिए अगर आप नेताजी को आगे नहीं करते हैं तो देश बिखरेगा और फिर से विभाजन होगा. यह बहुत स्पष्ट संदेश हैं, जिसे मैं प्रधानमंत्री को देना चाहूंगा." यह बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी ने शाहीन बाग को 'शेम बाग' बताया है. दिल्ली में शाहीन बाग सीएए विरोध का केंद्र बन गया है. भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा,"शाहीन बाग 'शेम बाग' बन चुका है."

इससे पहले बोस ने सीएए में मुस्लिमों के शामिल करने का समर्थन किया था. इस पर गृह मंत्री अमित शाह विचार करने से कई बार इनकार कर चुके हैं. इससे कुछ दिन पहले बीजेपी के सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने भी नागरिकता संशोधन अधिनियम में मुस्लिमों को शामिल करने की मांग की और दिल्ली चुनावों से दूरी बना ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×