ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु को ‘आतंक का केंद्र’ बताया, विपक्ष भड़का

हालांकि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सूर्या के बयान का बचाव किया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बेंगलुरु से सांसद और हाल ही में बीजेपी यूथ विंग के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने 27 सितंबर को कहा कि बेंगलुरु 'आतंकी गतिविधियों का केंद्र' बन गया है. सूर्या के इस बयान को लेकर विपक्षी पार्टियां उनकी आलोचना कर रही हैं. जहां एक तरफ तेजस्वी सूर्या को कड़ी निंदा और आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने बीजेपी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी सूर्या का बयान

NDTV के मुताबिक, बेंगलुरु साउथ से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने मीडिया से कहा, "पिछले कुछ सालों में भारत का सिलिकॉन वैली कहे जाने वाला बेंगलुरु आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन गया है. शहर में जांच एजेंसियों के कई गिरफ्तारियां करने और स्लीपर टेरर सेल का भंडाफोड़ होने से ये बात साबित होती है."

सूर्या ने कहा, "ये बहुत ज्यादा चिंता की बात है कि डीजे हल्ली और केजी हल्ली भीड़ हिंसा में NIA जांच से संकेत मिले हैं कि कई आतंकी संगठन बेंगलुरु को भारत-विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए केंद्र की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं."

द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या ने बताया कि उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से बेंगलुरु में एक स्थायी NIA यूनिट स्थापित करने का निवेदन किया है.'

विपक्ष भड़का, येदियुरप्पा ने बचाव किया

NDTV के मुताबिक, कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने बीजेपी से सूर्या को बर्खास्त करने की मांग की. शिवकुमार ने कहा, "वो बेंगलुरु को मार रहे हैं. ये बीजेपी के लिए शर्म की बात है."

डीके शिवकुमार ने ट्विटर पर सूर्या की आलोचना करते हुए सवाल किया, "कौनसा निवेश बेंगलुरु या कर्नाटक आएगा?"

हालांकि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सूर्या के बयान का बचाव किया है.

कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी ने कहा कि उन्हें सूर्या के बयान से अपमानित महसूस हुआ है.

हालांकि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सूर्या के बयान का बचाव किया है.

हालांकि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सूर्या के बयान का बचाव किया है. द न्यूज मिनट के मुताबिक, सीएम ने कहा कि सूर्या का मतलब था कि बेंगलुरु में आतंकी गतिविधि बढ़ गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×