मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू किए जाने पर अभी कुछ नहीं कहा है. लेकिन एनसीपी ने इसके राज्य में लागू करने से साफ-साफ इनकार कर दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. अब बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा है कि अगर एनसीपी-कांग्रेस, CAA लागू करने के लिए तैयार नहीं है तो बीजेपी शिवसेना को समर्थन देगी.
आशीष शेलार ने कहा, “नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के लिए एनसीपी, कांग्रेस तैयार नहीं तो शिवसेना को सत्ता में रहने की चिंता करने की जरूरत नहीं है.”
सरकारें आती जाती रहती हैं. अगर महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हैं, तो शिवसेना को सत्ता छोड़ने की जरूरत नहीं है. बीजेपी बातचीत करने और राजनीतिक मदद देने के लिए तैयार है.आशीष शेलार, बीजेपी विधायक
शेलार ने उद्धव को लिखा लेटर
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबि, आशीष शेलर ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर राज्य में नागरिकता कानून लागू करने को कहा था. हालांकि, राज्य में कानून लागू करने के लिए एनसीपी और कांग्रेस ने पहले ही इनकार कर दिया है.
कानून पर कांग्रेस का साफ इनकार
कांग्रेस विधायक नितिन राउत ने नागरिकता कानून के महाराष्ट्र में लागू होने पर कहा कि ऐसा करने का सवाल ही नहीं उठता. राउत ने आगे कहा, “शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस और एनसीपी भी शमिल है. ठाकरे इस संवेदनशील मुद्दे पर पार्टी का समर्थन करेंगे.”
कानून पर देश में बवाल
देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को दिल्ली के जंतर मंतर में भी इस एक्ट के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ. लोग तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे. इससे पहले दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी जमकर प्रदर्शन किया.
नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों में इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. असम में हालात नाजुक बने हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)