उत्तराखंड में सोमवार को विधानसभा घेराव कर रहे बीजेपी विधायक का गुस्सा एक घोड़े पर फूट पड़ा. मसूरी से बीजेपी विधायक गणेश जोशी को गुस्सा इस कदर आया कि उन्होंने बेरहमी से लाठियां बरसाते हुए बेजुवान घोड़े की टांग तोड़ दी.
विधायक जी को घोड़े पर गुस्सा क्यों आया?
दरअसल, बीजेपी विधानसभा घेराव के लिए प्रदर्शन कर रही थी. विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इसी बीच पुलिस के घुड़सवार दस्ते का एक घोड़ा बिदक गया. जिसके बाद बीजेपी विधायक ने एक पुलिसकर्मी के हाथ से डंडा छीनकर घुड़सवार दस्ते में तैनात घोड़े शक्तिमान की टांग पर अंधाधुंध लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. जिससे उसका पैर टूट गया.
पुलिस और बीजेपी की झड़प के बीच बीजेपी विधायक को इतना गुस्सा आया कि वह घोड़े पर तब तक ताबड़तोड़ लाठियां भांजते रहे जब तक की घोड़े का पैर नहीं टूट गया. आखिरकार एसएसपी समेत पुलिस बल ने किसी तरह बेकाबू विधायक को काबू किया.
घटना के बाद घायल घोड़े को वेटेनरी एम्बुलेंस के जरिये ले जाया गया. वहीं, घुड़सवार पुलिस की तहरीर पर विधायक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)