ADVERTISEMENTREMOVE AD

इटली में विरुष्का की शादी पर BJP MLA का बयान, देशभक्त नहीं विराट

बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने विराट कोहली के इटली में शादी करने पर कहा कि वह देशभक्त नहीं हो सकता.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश के एक बीजेपी विधायक ने क्रिकेटर विराट कोहली के इटली में शादी करने पर उनकी देशभक्ति पर ही सवाल उठा दिया है. विधायक का कहना है कि विराट को विदेश की बजाय भारत में ही किसी जगह को शादी करने के लिए चुनना चाहिए था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली ने जब तय किया था कि वो अनुष्का शर्मा के साथ इटली में सात फेरे लेंगे, तब उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वहां शादी करने से किसी के लिए उनकी देशभक्ति ही सवालों के घेरे में आ जाएगी. सुनने में ये बात भले ही अटपटी लग रही हो, लेकिन मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य तो यही मानते हैं.

शाक्य ने मंगलवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के उद्घाटन के मौके पर अपने भाषण में कहा कि एक बहुत बड़े क्रिकेटर का हाल ही में विवाह हुआ है. उन्हें हिंदुस्तान में विवाह करने को जगह ही नहीं मिली. ऐसा खिलाड़ी, जिसके लिए भारत की भूमि मायने नहीं रखती, वह देशभक्त नहीं हो सकता.

विवाह के लिए विधायक का विराट पर वार

हाल ही में हुई विराट-अनुष्का की शादी पूरे देश में सुर्खियां बनी. सोशल मीडिया में करोड़ों 'दीवाने अब्दुल्ला' ने इस सेलिब्रिटी जोड़े को बधाई दी. शादी को लेकर तमाम जोक्स भी बने, लेकिन किसी ने सार्वजनिक रूप से इस तरह नाराजगी जताते हुए विराट या अनुष्का के लिए इतने कड़े शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. लेकिन जिस तरह विधायक ने विराट पर निशाना साधा, वो हैरान करती है.

जिस भारत में राम का विवाह हुआ, कृष्ण का विवाह हुआ, युधिष्ठिर की शादी हुई, उस देश में विराट कोहली को शादी करने के लिए जगह नहीं मिली, जो वो विदेश में शादी करने के लिए गए? विराट कोहली ने भारत में नाम और पैसा दोनों कमाया है और उन्होंने शादी इटली जाकर की है. इससे साबित होता है कि वो राष्ट्रभक्त नहीं है, देशभक्त नहीं है.
पन्नालाल शाक्य, बीजेपी विधायक, गुना, मध्य प्रदेश
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी का किनारा, कांग्रेस की चुटकी

अपने विधायक के इस विवादित बयान से बीजेपी ने दूरी बना ली है. पार्टी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि यह पन्नालाल शाक्य का निजी बयान है, और इससे बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी नेताओं को जब अपनी नाकामी छुपानी होती है तो वे ध्यान बंटाने के लिए ऐसे ही ऊलजलूल बयान देने लगते हैं. राज्य में इन दिनों यही हो रहा है.

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बीते 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने इटली के मिलान शहर के पास टस्कनी में शादी की. इस दौरान केवल उनके रिश्तेदार और गिने-चुने करीबी दोस्त ही मौजूद थे. 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में शादी का रिसेप्शन होना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×