बीजेपी विधायक राम कदम (Ram Kadam) ने कहा है कि जब तक लेखक-गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक देश में उनकी किसी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने दी जाएगी. अख्तर ने हाल ही में तालिबान और दक्षिणपंथी संगठनों के बीच तुलना की थी.
ट्विटर पर पोस्ट किए एक वीडियो में राम कदम ने कहा, "जब तक वो हाथ जोड़कर देश के लिए समर्पित जीवन जीने वाले संघ कार्यकर्ताओं से माफी नहीं मांगते हैं, तब तक उनकी कोई फिल्म इस मां भारती की भूमि पर हम चलने नहीं देंगे."
"बयान देने से पहले ये तो सोचते कि उसी संघ परिवार से जुड़े हुए लोग आज इस देश की राजनीति को चला रहे हैं. अगर तालिबानी विचारधारा होती, तो क्या वो इस प्रकार का बयान दे पाते. इसी उत्तर में, उनका बयान कितना खोखला है ये स्पष्ट हो जाता है."राम कदम, बीजेपी विधायक
जावेद अख्तर ने क्या कहा था?
NDTV से बात करते हुए, जावेद अख्तर ने कहा था कि पूरी दुनिया में दक्षिणपंथी संगठन एक जैसी चीजें चाहते हैं. उन्होंने कहा था, "जैसे तालिबान एक इस्लामिक राज्य चाहता है, वैसे ही लोग हिंदू राष्ट्र चाहते हैं. ये लोग एक ही प्रकार की मानसिकता के हैं - चाहे वो मुस्लिम, ईसाई, यहूदी या हिंदू हो."
उन्होंने आगे कहा, "बेशक, तालिबान बर्बर है, और उनकी हरकतें निंदनीय हैं, लेकिन आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल का समर्थन करने वाले सभी एक जैसे हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)