ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP सांसद का दावा संस्कृत बोलने से कंट्रोल होता है डायबिटीज

बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने कहा संस्कृत भाषा बोलने से डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने गुरुवार को दावा किया कि संस्कृत भाषा को नियमित रूप से बोलने पर नर्वस सिस्टम ठीक रहता है और यह डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखता है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा में संस्कृत केंद्रीय विश्वविद्यालय विधेयक, 2019 पर बहस के दौरान बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने दावा किया कि अमेरिका के एक शैक्षणिक संस्थान के शोध के मुताबिक, संस्कृत भाषा बोलने से कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं. उन्होंने नासा के अनुसंधान का हवाला देते हुए यह भी कहा कि अगर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग संस्कृत में की जाती है, तो इसमें कोई गलतियां नहीं होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ इस्लामी भाषाओं के साथ-साथ दुनिया की 97 प्रतिशत से ज्यादा भाषाएं संस्कृत पर आधारित है.
गणेश सिंह, बीजेपी सांसद

तीन संस्कृत केंद्रीय विश्वविद्यालयों की होगी स्थापना

सिंह ने कहा कि, विचार किया जा रहा है देश की तीन संस्कृत विश्वविद्यालयों को परिवर्तित करके संस्कृत केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना की जाएगी. यह तीन विचाराधीन विश्वविद्यालय हैं, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ और तिरुपति स्थित राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ.

भाषाओं को मजबूत करेगी सरकार

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार सभी भारतीय भाषाओं को मजबूत करना चाहती है. इसमें चाहे तमिल, हिंदी, कन्नड़ या बंगाली हो सभी को मजबूत किया जाएगा.

उन्होंने कहा, संस्कृत शास्त्र को "ज्ञान का खजाना" कहा जाता है जिसमें विज्ञान से लेकर अर्थशास्त्र तक सब कुछ शामिल है, सरकार चाहती है कि अगली पीढ़ी इन पुस्तकों का अध्ययन करे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×