बीजेपी के एक लोकसभा सांसद ने हनी ट्रैप के मामलें में दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि एक महिला ने बेहोश कर उनकी आपत्तिजनक फोटो खींची हैं और वीडियो भी बनाई है. सांसद ने यह भी कहा है कि महिला अब उनसे 5 करोड़ रुपयों की मांग कर रही है. अगर वह ऐसा नहीं करते तो उनकी फोटो और वीडियो सार्वजनिक कर दी जाएगी.
पुलिस ने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली) के तहत शिकायत दर्ज कर ली है और इन लोगों को पकड़ने के लिए एक टीम भी गठित कर दी गई है.
सांसद की शिकायत
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सासंद ने शिकायत में कहा है कि एक महिला ने उनसे मदद मांगी और गाजियाबाद स्थित अपने आवास पर ले गई, जहां उन्हें बेहोश कर दिया गया. होश में आने के बाद गिरोह ने उनसे पैसे की मांग की और महिला ने उन्हें बलात्कार के आरोप में फंसाने की भी धमकी दी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और उनका कहना है कि महिला के साथ कुछ और लोग भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर पर हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार
आज से देशभर में लागू हुए ये नए नियम, आपकी जिंदगी पर पड़ेगा असर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)