ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस महिला सांसद का आरोप- लोकसभा में मेरे साथ हुई धक्कामुक्की

बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने आरोप से इनकार किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास बीजेपी सांसद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद राम्या का आरोप है कि बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान उनपर हमला किया. वहीं, जसकौर मीणा ने इस आरोप से इनकार किया और कहा कि राम्या हरिदास से ही मेरे सिर में चोट लगी. कांग्रेस सांसद राम्या ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर शिकायत की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस सांसद राम्या ने कहा, मैं दलित महिला हूं. आज जब मैं सदन में दिल्ली हिंसा के मुद्दे को उठाने के लिए आगे बढ़ी, तब बीजेपी सांसद ने मेरे कंधे पर हाथ मारा.

राम्या हरिदास के आरोप पर जसकौर मीणा ने कहा, जैसे ही उसने लोकसभा में बैनर खोला, उससे मेरे सिर पर चोट लग गई. मैने उन्हें हटने के लिए कहा, न की मारा और धक्का दिया. अगर वह दलित शब्द का प्रयोग कर रही हैं तो बता दूं मैं भी एक दलित महिला हूं.

लोकसभा में कांग्रेस-बीजेपी के बीच धक्कामुक्की

सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस और बीजेपी के सांसदों के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई. ये घटना तब हुई जब कांग्रेस सांसद गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर बैनर के साथ आए, लेकिन कुछ बीजेपी सांसदों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान हंगामा शुरू हो गया और धक्कामुक्की होने लगी.

बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ. लेकिन दिल्ली हिंसा को लेकर लोकसभा में लगातार हंगामा होता रहा. कांग्रेस समेत दूसरी विपक्षी पार्टियों ने दिल्ली हिंसा को लेकर सरकार को घेर रही थी और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

स्मृति ईरानी ने की कार्रवाई की मांग

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मामले कांग्रेस सांसद पर ही आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, मैं यह देखकर हैरान रह गई कि सांसद जसकौर मीणा को सदन में धक्का दिया गया. उन्होंने कहा ये कांग्रेस की हताशा है कि हिंसक तरीकों से सदन की कार्यवाही बाधित किया जा रहा. मुझे उम्मीद है कि लोकसभा अध्यक्ष इस मामले में कार्रवाई करेंगे.

लगातार हंगामें के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×