ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना पर BJP सांसद का तंज,‘बालासाहेब की सेना से सोनिया सेना तक’

शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए मांगा वक्त, राज्यपाल ने ठुकराया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

NDA से शिवसेना के अलग होने के बाद बीजेपी के नेता उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना पर हमलावर हो गए हैं. बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को ट्वीट कर शिवसेना पर कटाक्ष किया-

मीनाक्षी ने कहा-

“शिवसेना का क्रमिक विकास..बाला साहेब की सेना से सोनिया सेना तक...”
मीनाक्षी लेखी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, सोमवार को जब मोदी मंत्रिपरिषद में शामिल शिवसेना के एकमात्र नेता अरविंद सावंत ने इस्तीफा देने का ऐलान किया, तभी साफ हो गया कि अब एनडीए से उद्धव ठाकरे अलग होने का फैसला कर चुके हैं.

अरविंद सावंत के इस्तीफे और फिर कांग्रेस-एनसीपी का समर्थन लेकर सरकार बनाने में जुटी शिवसेना के रवैये पर बीजेपी के कई नेताओं ने जहां इसे जनादेश का अपमान बताया, वहीं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट कर नाराजगी जताते हुए शिवसेना को 'सोनिया की सेना' बन जाना करार दिया.

शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए मांगा वक्त, राज्यपाल ने ठुकराया

शिवसेना नेताओं ने सोमवार की शाम राज्यपाल से भेंट कर संख्या बल जुटाने के लिए तीन दिन की मोहलत मांगी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. इसके बाद अब राज्यपाल ने एनसीपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.

दरअसल, राज्यपाल से मिलने गए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे कांग्रेस का समर्थन पत्र नहीं दे पाए. कांग्रेस ने अपने बयान में कहा है कि वह एनसीपी से एक बार फिर मसले पर चर्चा कर सरकार गठन पर उचित निर्णय करेगी. कुल मिलाकर, सोमवार को महाराष्ट्र की राजनीति ने कई रंग देखे. राज्य की राजनीति में मंगलवार यानी आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×