मैसूर कोडागू के सांसद प्रताप सिम्हा ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर 9 अगस्त को एक्टर से राजनेता बने प्रकाश राज से माफी मांग ली. इसके पहले सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर प्रकाश राज ने बीजेपी सांसद के खिलाफ मानहानी का मुकदमा किया था. प्रताप सिम्हा ने कानूनी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन बताया कि उन्होंने पोस्ट को हटा लिया है और माफी मांग ली है.
बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने गुरुवार को लिखा -
मैंने आपके (प्रकाश राज) और आपके परिवार को लेकर 2और 3 अक्टूबर 2017 को एक अपमानजनक पोस्ट किया था. मुझे महसूस हुआ कि वो गलत और दिल दुखाने वाला था. इसलिए मैं एकतरफा माफी मांगते हुए ये पोस्ट ट्विटर और फेसबुक से हटा रहा हूं.
कर्नाटक की स्पेशल कोर्ट ने प्रकाश राज के केस की सुनवाई के दौरान आदेश दिया था कि बीजेपी सांसद सिम्हा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. दूसरी तरफ प्रकाश राज ने भी कह दिया है कि उन्होंने बीजेपी सांसद की माफी स्वीकार कर ली है.
इसके बाद प्रकाश राज ने प्रताप सिम्हा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा-
धन्यवाद, प्रताप सिम्हा. मैंने आपकी (प्रताप सिम्हा) माफी स्वीकार कर ली है. मेरी आपकी विचारधारा से भारी वैचारिक असहमति है. लेकिन सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत नहीं होना चाहिए. हम दोनों सफल व्यक्तित्व हैं. ये हमारी जिम्मेदारी है कि अच्छे उदाहरण पेश करें.
अक्टूबर 2017 का है मामला
2 अक्टूबर 2017 को प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर टिप्पणी की थी. इसके जवाब में ही बीजेपी सांसद सिम्हा ने प्रकाश राज व्यक्तिगत हमला करते हुए पोस्ट लिखा था.
प्रकाश राज ने अपनी मित्र और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद पीएम मोदी की चुप्पी पर उनकी आलोचना की थी. सिम्हा की टिप्पणी के बाद जब उन्होंने प्रकाश राज से माफी नहीं मांगी तो राज इस मामले को लेकर मैसूर की निचली अदालत चले गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)