ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत, फंदे से लटका मिला शव

पुलिस को एक कर्मचारी का फोन आया था कि सांसद फंदे से लटके मिले और दरवाजा अंदर से बंद था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिमांचल के मंडी से बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत हो गई है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका शव उनके घर में फंदे से लटका मिला. शर्मा का शव नई दिल्ली में आरएमएल अस्पताल के पास उनके गोमती अपार्टमेंट में पाया गया. शर्मा के घर पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने पुलिस को बंद दरवाजे के अंदर लटके हुए शव के बारे में सूचना दी.

दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "उनके निजी सहायक और रसोइया आवास पर ही रहते हैं. आज सुबह जब सांसद सुबह लगभग 6.30 बजे नहीं उठे, तो स्टाफ ने उन्हें फोन लगाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. तब पुलिस को सूचना दी गई" . पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा. रामस्वरूप शर्मा का शव छत के पंखे से लटका मिला, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर राम स्वरूप की मौत की खबर सुनकर उनके आवास पर पहंचे, फिलहाल मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि रामस्वरूप दो बार मंडी से जीतकर लोकसभा पहुंचे, 2014 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह को 39796 वोटों से हराया था. बीजेपी ने हिमाचल की चारों सीटें अपने नाम कर ली थीं. 2019 में एक बार फिर वो मंडी से ही जीतकर दोबारा सांसद बने.

गृहमंत्री अमित शाह ने सांसद की मौत पर शोक जताया है,

हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत व्यथित हूं. मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं
0

(इस खबर से जुड़ी और जानकारी जल्द ही देंगे, जुडे़ रहिए)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×