ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरोदा गाम केस: अमित शाह की गवाही-विधानसभा में मौजूद थीं माया

गुजरात के नरोदा गाम दंगा मामले में हुई अमित शाह की गवाही

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के बहुचर्चित नरोदा पाटिया दंगा मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद के एसआईटी कोर्ट में गवाही दी. शाह ने गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी के पक्ष में गवाही दी है. अमित शाह ने कोर्ट में बताया कि जिस दिन हिंसा हुई थी उस दिन माया कोडनानी विधानसभा में मौजूद थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमित शाह ने अपनी गवाही में कहा- सुबह 8:30 बजे अध्यक्ष के साथ विधानसभा के सभी सदस्य सदन में मौजूद थे. माया कोडनानी भी विधानसभा में थीं. उस दिन गोधरा ट्रेन कांड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई थी. 

अमित शाह ने कोर्ट में बताया कि 9.30 से 9.45 के बीच मैं सिविल अस्पताल में था, मैं वहां पर माया कोडनानी से मिला.

कोडनानी ने अपने बचाव में 14 नामों की लिस्ट भी दी थी, जिसमें से 12 गवाह समर्थन में गवाही दे चुके हैं. कोडनानी ने ये भी दावा किया है कि वो विधानसभा के बाद अस्पताल गई थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×