गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंक देना चाहते हैं. लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मंगलवार से शुरू होने जा रहे गुजरात के तूफानी दौरे पर ओखी तूफान ने पानी फेर दिया है.
गुजरात में ओखी की आहट का राज्य में होने वाले चुनाव के लिए हो रहे प्रचार पर असर पड़ रहा है. हालात इतने खराब हैं कि राज्य में प्रचार के लिए आने वाले स्टार प्रचारकों का हेलिकॉप्टर भी उतरना मुश्किल हो गया है. यही वजह है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की राजुला, माहुवा और शिहोर में होने वाली रैलियों को रद्द कर दिया है.
गुजरात में ओखी की आहट का शाह के दौरे पर असर
गुजरात में समुद्र से सटे इलाकों तेज बारिश और हवाएं चल रही हैं, इन्हें ओखी तूफान की आहट माना जा रहा है. लिहाजा, प्रशासन ने इससे प्रभावित इलाके में हेलिकॉप्टर की लैंडिंग को इजाजत देने से इंकार कर दिया है. यही वजह है कि बीजेपी चीफ के साथ-साथ दूसरे स्टार प्रचारकों की रैलियों को भी रद्द कर दिया गया है.
अमित शाह की चार रैलियां हुईं रद्द
चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी चीफ अमित शाह की मंगलवार को अमरेली के राजुला, भावनगर के शिहोर और माहुवा के साथ-साथ सुरेंद्रनगर के लिमड़ी में जनसभाओं को संबोधित करना था. लेकिन अब इन सभी सभाओं को रद्द कर दिया गया है.
गुजरात की ओर बढ़ रहा है ‘ओखी’, मुंबई पर भी मंडरा रहा है खतरा
साउथ इंडिया में ‘ओखी’ तूफान ने भयंकर तबाही मचाई है. मौसम विभाग के मुताबिक, ओखी अब गुजरात के खंभात की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है और इसके 6 दिसंबर को तट से टकराने की आशंका है.
‘ओखी’ के खतरे को भांपते हुए मुंबई और महाराष्ट्र के दूसरे तटीय इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ओखी तूफान मंगलवार शाम मुंबई से नजदीक होगा और उसका असर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों पर पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)