प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पीएम के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी 'सेवा सप्ताह' का आयोजन करेगी, जिसमें कई कार्यक्रम रखे जाएंगे. 17 सितंबर को पीएम मोदी अपना 69वां जन्मदिन मनाएंगे. ये कैंपेन 14 सितंबर से 20 सितंबर के बीच देशभर में चलाया जाएगा.
इस कैंपेन में बीजेपी कार्यकर्ता सफाई और सामाजिक सेवा को बढ़ावा देते हुए इससे जुड़े प्रोग्राम का आयोजन कराएंगे. ब्लड डोनेशन, हेल्थ कैंप और आई चेक-अप का भी आयोजन कराया जाएगा. अस्पतालों और अनाथालय में भी जाकर भी कार्यकर्ता अपनी सेवा देंगे.
पीएम की जिंदगी और उपलब्धियों को दिखाते हुए देशभर में एग्जीबीशन भी लगाया जाएगा.
आयोजन के लिए बनाई गई कमेटी
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. खास इसके लिए बीजेपी ने एक सेंट्रल कमेटी का आयोजन किया है और अविनाश राय खन्ना को इसका कंवेनर बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और, केंद्रीय सचिव सुधा यादव और सुनील देओधर भी इस कमेटी का हिस्सा हैं.
बांटी जाएंगी पीएम पर लिखी किताबें
एक हफ्ते चलने वाले इस कैंपेन में, पीएम मोदी की जिंदगी और उपलब्धियों पर लिखी किताबों को राज्य इकाइयों को भेजा जाएगा. अलग-अलग कार्यक्रम में फिर वरिष्ठ नेता इन किताबों को बांटेंगे.
पीएम ने हाल ही में मन की बात कार्यक्रम में सिंगल-यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने की बात की थी. इस बात का ध्यान रखते हुए पार्टी कार्यकर्ता अलग-अलग यूनिवर्सिटी में इसके खिलाफ कैंपेन चलाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)