ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: BJP ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, किसानों-युवाओं पर जोर

बीजेपी ने ‘म्हारो सपनों का हरियाणा’ नाम से इस ‘संकल्प पत्र’ को जारी किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है. बीजेपी ने 13 अक्टूबर को 'म्हारो सपनों का हरियाणा' नाम से इस 'संकल्प पत्र' को जारी किया है. इसका विमोचन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘संकल्प पत्र’ को लेकर नड्डा ने कहा, ‘’अगले 5 साल में हमारी सरकार ने गांव, किसान, गरीब, वंचित, शोषित पर फोकस किया गया है. हम सबका साथ-सबका विश्वास की नीति पर चल रहे हैं.’’

जेपी नड्डा के मुताबिक, इस 'संकल्प पत्र' के मुख्य विषय ये हैं:

  • युवा विकास और स्वरोजगार मंत्रालय का गठन किया जाएगा
  • हरियाणा स्टार्ट अप मिशन शुरू किया जाएगा
  • शिक्षा के लिए बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा
  • सभी गांवों में खेल स्टेडियम या व्यायामशाला का निर्माण कराया जाएगा
  • पिंक बस सेवा शुरू की जाएगी, अंत्योदय मंत्रालय का गठन होगा
  • कुशल कारीगर को 3 लाख रुपये तक का बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 3 हजार रुपये की जाएगी

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये भी वादे:

  • 500 करोड़ रुपये खर्च करके 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करेंग
  • डेरी और पशुपालन में महिलाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू करेंगे
  • सभी कार्यशील, दुधारू पशुओं को बीमा के दायरे में लाएंगे
  • एक हजार करोड़ रुपये खर्च करके राज्य में 2300 नहरों पर बने सभी पुलों के उचित रखरखाव और नवीनीकरण को सुनिश्चित करेंगे
  • किसानों के लिए 1 लाख सौर पंप सुनिश्चित करेंगे
  • हर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित करेंगे
  • हर मंडी में मृदा परीक्षण के लिए लैब की व्यवस्था करेंगे
  • जिन गांवों में आंतरिक पक्के रास्ते बन गए हैं, उन गांवों में मुख्यमंत्री किसान खेत मार्ग योजना के तहत खेत के रास्ते पक्के करेंगे
  • किसान कल्याण प्राधिकरण को एक हजार करोड़ रुपये का बजट देकर सुदृढ़ करेंगे

बता दें कि हरियाणा में सभी 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इस चुनाव के नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को होगा.

ये भी देखें: पहलवान बबीता की ‘नेतागिरी’, खुद बताए चुनावी अखाड़े के दांव-पेच

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×