ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन के बीच अब BJP का प्लान, देशभर में लगाएगी 700 चौपाल

किसान संगठनों तीनों कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जहां एक तरफ 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डटे हुए हैं, वहीं अब बीजेपी कृषि कानून को लेकर देशभर में कैंपेन चलाने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी आज से नए कृषि कानूनों पर देश के सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस और चौपाल आयोजित करेगी. आने वाले दिनों में 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस और 700 चौपाल आयोजित की जाएंगीं.

इन चौपाल और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी नए कृषि कानून के फायदों को गिनागी और देश के बाकी किसानों को इसके बारे में समझाने की कोशिश करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो ट्वीट करते हुए किसानों से अपील की है कि दोनों मंत्रियों की बातों को ध्यान से सुने.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि एमएसपी के मसले पर सरकार किसानों को आश्वासन देने को तैयार है. कोरोना काल में कृषि के क्षेत्र को ज्यादा तवज्जो देते हुए केंद्र सरकार ने इसमें सुधार लाकर किसानों के जीवन में आमूलचूल बदलाव लाने के मकसद से तीन नये कृषि कानून लागू किए.

BJP का विपक्ष पर आरोप

बीजेपी के नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई मौकों पर कहा है कि विपक्ष किसानों को भड़का रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस बिल का विरोध करने वाले बिचौलियों के साथ हैं और किसानों को उनके हित को समझने नहीं देने चाहते हैं. बिचौलियों के जरिए मुनाफा कमाने वालों को किसानों के फायदे की असल चिंता नहीं है. यहां तक कि बीजेपी के कई नेताओं ने किसान आंदोलन को खालिस्तान और विदेशी ताकतों की चाल तक बताई है.

बता दें कि मोदी सरकार और किसानों के बीच 6 राउंड की बातचीत भी बेनतीजा रही है. किसान संगठनों तीनों कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं वहीं सरकार कानून में कुछ संशोधन को तैयार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×