ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘शक्त‍िमान’ की टांग तोड़ने के केस में BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार

गिरफ्तार नेता का नाम प्रमोद बोरा है, जिसे पुलिस ने हल्द्वानी से पकड़ा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड में पुलिस के घोड़े की टांग टूटने के मामले में पुलिस ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स का नाम प्रमोद बोरा है, जिसे पुलिस ने हल्द्वानी से पकड़ा है.

मीडिया में चर्चा में आने के बाद इस केस में यह दूसरी गिरफ्तारी है. उत्तराखंड के बीजेपी विधायक गणेश जोशी पर पुलिस के घोड़े शक्त‍िमान की टांग तोड़ने का आरोप है.

देहरादून के एसएसपी सदानंद दाते ने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपियों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

क्या है पूरा मामला...

दरअसल, उत्तराखंड में सोमवार को विधानसभा का घेराव कर रहे बीजेपी विधायक का गुस्सा एक बेजुबान घोड़े पर फूट पड़ा. मसूरी से बीजेपी विधायक गणेश जोशी को इस कदर गुस्सा आया कि उन्होंने बेरहमी से लाठियां बरसाते हुए बेजुबान घोड़े की टांग तोड़ दी.


विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इसी बीच पुलिस के घुड़सवार दस्ते का एक घोड़ा बिदक गया. इसके बाद बीजेपी विधायक ने एक पुलिसकर्मी के हाथ से डंडा छीनकर घुड़सवार दस्ते में तैनात घोड़े शक्तिमान की टांग पर अंधाधुंध लाठियां बरसा दीं, जिससे उसकी टांट टूट गई थी.

शक्तिमान को हर तरफ से मिल रही सहानुभूति

जख्मी घोड़े को देश-दुनिया के हर हिस्से से पूरी सहानुभूति मिल रही है. बॉलीवुड में भी इस कांड की आलोचना हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×