ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनीष सिसोदिया के घर में घुसे BJP कार्यकर्ता, अब तक 6 लोग गिरफ्तार

मनीष सिसोदिया ने कहा- मेरी गैर मौजूदगी में वीबी-बच्चों पर हमले की कोशिश 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. लेकिन इसी दौरान नारेबाजी कर रहे कुछ लोग उनके आवास के भीतर घुस आए. जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर पर इस तरह के हमले को लेकर अब आम आदमी पार्टी के तमाम नेता बीजेपी सरकार पर जमकर हमलावर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेट के अंदर घुसे बीजेपी कार्यकर्ता

दरअसल पिछले कई हफ्तों से नगर निगम के बकाये को लेकर केजरीवाल सरकार और बीजेपी दोनों ही आमने सामने हैं और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी मामले को लेकर कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम के घर के बाहर प्रदर्शन किया. लेकिन प्रदर्शन करते-करते ये लोग गेट तक पहुंच गए और मौका देखते ही अंदर की तरफ भागने लगे. लोगों को डिप्टी सीएम के घर की तरफ भागते देख पुलिस एक्शन में आई और लोगों को रोकने की कोशिश की. लेकिन जब तक पुलिस गेट बंद करती, तब तक कुछ लोग अंदर घुस चुके थे.

इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाए और कहा कि डिप्टी सीएम की सुरक्षा में चूक हुई है. पुलिस को शिकायत मिलते ही पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी लोगों की भी धरपकड़ हो सकती है.

सिसोदिया बोले- बीवी, बच्चों पर हमले की कोशिश

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस घटना को लेकर बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया. खुद मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर इस घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि उनके परिवार वालों पर हमला करने की कोशिश की गई. उन्होंने लिखा,

“आज बीजेपी के गुंडे मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की. अमित शाह जी आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएंगे?”

पार्टी नेता दिलीप पांडे ने कहा कि हमला गृहमंत्री अमित शाह ने करवाया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

"किसान आंदोलन के कारण CM को हाउस अरेस्ट करने के बाद अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर अमित शाह द्वारा हमला करवाया गया. बीजेपी किस तानाशाही की ओर धकेल रही है देश, दिल्ली को? लोकतंत्र में चुनी हुई राज्य सरकार के प्रति केंद्र का ऐसा रवैया बेहद दुःखद है. भारतीय लोकतंत्र का काला दिन!"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×